
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। स्कूल से गायब हुई दो सगी बहनें शिवांगी (18) और अंजली (16) की लाश सई नदी में उतराई मिली। दोनों के एक-एक हाथ आपस में बंधे थे। पिता सुभाष का आरोप है कि जिस नंबर से बेल्हा देवी मंदिर पर फोन आया था। उस फोन का मालिक ही बेटियों का कातिल है। उसे पकड़ा जाए, जबकि पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।
दिन में बुआ को किया था कॉल
दिन में करीब दो बजे अज्ञात नंबर से लड़कियों की बुआ के मोबाइल पर कॉल की थी। इसमें अंजली ने कहा था कि अगर हम दोनों को पाना चाहती हो तो तुरंत बेल्हा देवी मंदिर चली आओ, वरना हम नहीं मिलेंगी। इतनी बात के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। घर के लोग आनन-फानन में मंदिर पहुंचे तो लड़कियां नहीं मिलीं।
स्कूल के लिए घर से निकली थी दोनों बहनें
कोतवाली नगर के चकबनतोड़ गांव के सुभाष राव की दोनों बेटियां घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपने स्कूल एमवी एकेडमी के लिए घर से निकली थीं। वहां से दिन में करीब 11 बजे वह बाहर निकलीं, लेकिन घर नहीं पहुंची।
पिता ने दी थी अपहरण की तहरीर
सुभाष ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ लड़कियों के अपहरण की तहरीर दी थी। वहीं, पुलिस इस वारदात को आत्महत्या मानकर जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।