स्कूल से गायब सगी बहनों की नदी में मिली लाश, पिता ने कहा कॉल करने वाले ने की हत्या

दिन में करीब दो बजे अज्ञात नंबर से लड़कियों की बुआ के मोबाइल पर कॉल की थी। इसमें अंजली ने कहा था कि अगर हम दोनों को पाना चाहती हो तो तुरंत बेल्हा देवी मंदिर चली आओ, वरना हम नहीं मिलेंगी। इतनी बात के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। घर के लोग आनन-फानन में मंदिर पहुंचे तो लड़कियां नहीं मिलीं।

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। स्कूल से गायब हुई दो सगी बहनें शिवांगी (18) और अंजली (16) की लाश सई नदी में उतराई मिली। दोनों के एक-एक हाथ आपस में बंधे थे। पिता सुभाष का आरोप है कि जिस नंबर से बेल्हा देवी मंदिर पर फोन आया था। उस फोन का मालिक ही बेटियों का कातिल है। उसे पकड़ा जाए, जबकि पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।

दिन में बुआ को किया था कॉल
दिन में करीब दो बजे अज्ञात नंबर से लड़कियों की बुआ के मोबाइल पर कॉल की थी। इसमें अंजली ने कहा था कि अगर हम दोनों को पाना चाहती हो तो तुरंत बेल्हा देवी मंदिर चली आओ, वरना हम नहीं मिलेंगी। इतनी बात के बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। घर के लोग आनन-फानन में मंदिर पहुंचे तो लड़कियां नहीं मिलीं।

Latest Videos

स्‍कूल के लिए घर से निकली थी दोनों बहनें
कोतवाली नगर के चकबनतोड़ गांव के सुभाष राव की दोनों बेटियां घर से करीब एक किलोमीटर दूर अपने स्कूल एमवी एकेडमी के लिए घर से निकली थीं। वहां से दिन में करीब 11 बजे वह बाहर निकलीं, लेकिन घर नहीं पहुंची।

पिता ने दी थी अपहरण की तहरीर
सुभाष ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ लड़कियों के अपहरण की तहरीर दी थी। वहीं, पुलिस इस वारदात को आत्महत्या मानकर जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun