
बरेली (उत्तर प्रदेश)। कब्रिस्तान में दफनाये गए नवजात बच्चे का शव अचानक गायब हो गया। जिसे लेकर बुधवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्हें इस बात का पता तब चला जब वह उसकी कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचे। हालांकि पुलिस ने कब्रिस्तान के मुतवल्ली सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कर मामले की जांच में जुट गई है।
एक दिन पहले दफनाया था बच्चे का शव
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजमनगर में रहने वाले सईद उर्फ राजू पुत्र अमीर अहमद की पत्नी ने 17 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। कुछ दिन बाद उसकी तबियत बिगड गई। परिजनों ने इलाज के लिए उसे मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार की रात्रि 11 बजे उसे बिहारीपुर स्थित कब्रिस्तान में दफनाया था।
यह जता रहे आशंका
सुबह जब कब्र पर परिजन फूल चढ़ाने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। शव को जहां दफनाया गया था वहां के पत्थर हटे हुए थे। साथ ही कब्र में दफनाया हुआ शव भी गायब था। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। हालांकि मामले में अंधविश्वास के चलते कब्र से शव निकालकर ले जाने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।