
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) । जंघई जंक्शन पर बुधवार की शाम लगभग तीन बजे मालगाड़ी का इलेक्ट्रिक ट्रेन बिजली ट्रैक से आगे बढ़ गया। इसके कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। वहीं, रेल कर्मियों ने आस-पास के लोगों को बुलाकर इंजन को प्वाइंट पर ले जाने के लिए धक्का लगवाया, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली तो दूसरे इंजन की सहायता से आगे बढ़ चुके इंजन को किसी तरह वापस किया गया, जिसके बाद ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।
गलती का अहसास होने पर लोगों से की विनती
ट्रैक पर फंसे इंजन की वजह से कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेल कर्मियों को गलती का अहसा होने के बाद आस-पास के लोगों को बुलाने के लिए विनती करनी पड़ी। इनमें यात्री भी शामिल थे। हालांकि इंजन को प्वाइंट पर ले जाने का काफी देर तक प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रेलकर्मियों के फूलने लगे हाथ-पांव
मामला बिगड़ता देख रेलकर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे। यात्रियों की मदद से इंजन के न हटने के बाद दूसरा इंजन बुलाकर किसी तरह इसे हटाया गया, जिसके तकरीबन आधे घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।