यूपी के मैनपुरी में एक युवक-युवती का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। दोनों ने एक ही शाल से फंदा लगाया था। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था।
मैनपुरी: जनपद में शनिवार सुबह युवक-युवती का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। घिरोर थाना इलाके के नगला कंचन निवासी युवक और युवती का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। दोनों के गले में एक ही शाल से फंदा लगा हुआ था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। इस मामले को लेकर परिजनों ने चुप्पी साधी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह सुबह किसी काम से जा रहे थे, इसी बीच उन्होंने दोनों का शव फंदे से लटकता हुआ पाया। आनन फानन में परिजनों औऱ पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
गांव नगला कंचन में शनिवार की सुबह 18 वर्षीय मालती और 32 वर्षीय अनिल कुमार का शव फंदे से लटकता नजर आया। ज्ञात हो कि अनिल कुमार शादीशुदा हैं। दोनों के शव देखे जाने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस बात की जानकारी उनके परिजनों को भी थी। शुक्रवार की रात को दोनों चुपचाप घर से निकले थे और दोनों का शव गांव के बाहर ही लटका हुआ मिला।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वहीं इस मामले में एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों की मौत का कारण सामने आ सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है और कहीं से भी शांति व्यवस्था प्रभावित न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मामले को लेकर परिजनों से बातचीत की जा रही है और उनके बयानों को भी पुलिस टीम के द्वारा दर्ज किया जा रहा है।
फर्रुखाबाद: मामूली विवाद के बाद जमकर मारपीट, मोबाइल छीनकर फरार हुए दबंग