दूध देने आया था शख्स, एक के बाद एक पड़ीं थीं घर में 5 लाशें, साली भी आई थी घर

बताया जाता है कि मौके पर ब्लेड और सल्फास की गोलियां मिली हैं। एसएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि हत्या या आत्महत्या है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। 

Ankur Shukla | Published : Apr 25, 2020 7:48 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 12:51 PM IST

एटा (Uttar Pradesh) । एक ही परिवार के पांच लोगों की घर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में दो बच्चे  और पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी राजेश्वर प्रसाद शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक घटना का पता उस समय चला, जब आज दूध वाला घर आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह मामला एटा नगर कोतवाली के मोहल्ला श्रृंगार नगर का है।

यह है पूरा मामला
पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी राजेश्वर प्रसाद पचौरी का मकान है। इनका बेटा दिवाकर पचौरी रुड़की में फार्मा कंपनी में नौकरी करता है। दिवाकर की पत्नी दिव्या पचौरी, दो बच्चों आरुष (10), छोटू (10) माह और ससुर राजेश्वर प्रसाद पचौरी के साथ रहती थी। कुछ दिन पहले ही दिवाकर पचौरी की साली बुलबुल (26) पुत्री रमाशंकर उपाध्याय निवासी सोनई जिला मथुरा आई थी। वो भी यहीं थी। आज दूध वाला घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। 

Latest Videos

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी सुनील कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए गए। 

हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में ये बात सामने आई कि मकान के अंदर प्रवेश करने का कोई अन्य रास्ता नहीं है। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझा हुआ है। फिलहाल पुलिस और फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर छानबीन कर रही है।

मौके पर मिले ब्लेड और सल्फास
पुलिस को मौके पर ब्लेड और सल्फास की गोलियां मिली हैं। एसएसपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि हत्या या आत्महत्या है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh