ललितपुर में निर्माणाधीन घर की छत से लटकती मिली दस साल के बच्चे की लाश, सुसाइड या मर्डर उलझी है गुत्थी

ललितपुर में 10 साल के बच्चे की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली है। परिजनों के मुताबिक मृतक घर से पहले से ही गायब था और बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दस साल के बच्चे का मर्डर या सुसाइड इसकी गुत्थी उलझी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2022 6:05 AM IST

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर में दस साल के बच्चे का शव निर्माणाधीन घर में शव लटकता मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शहर के सदर कोतवाली में दस साल के लड़के के कथित रूप से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया या मर्डर किया। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसका शव एक निर्माणाधीन घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। परिजनों के मुताबिक, लड़का शाम पांच बजे से अपने घर से गायब था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

निर्माणाधीन घर के बाहर लगा था ताला
शहर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां पर एक 10 वर्षीय लड़के ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शहर की सदर कोतवाली के अंतर्गत बड़ा पुरा निवासी रामचरण कुशवाहा के दस वर्षीय बेटे सोनू कुशवाहा का शव उसके चाचा के निर्माणाधीन घर में फंदे में लटकता हुआ मिला। इतना ही नहीं इस घर के बाहर ताला लगा हुआ था। परिजनों का कहना है कि सोनू कक्षा पांच का छात्र था। वह शाम से ही घर से गायब था। मृतक सोनू की मां चाय पीने के लिए ढूंढा तो वह कहीं नहीं मिला। उसके बाद खोजबीन के बाद परिवार ने चाचा के निर्माणधीन घर पर ताला खोला तो वहां सोनू की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।

तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा था मृतक
सोनू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। ऐसा माना जा रहा है कि बालक घर की सीढ़ियों के जरिये चाचा के निर्माणधीन घर में दाखिल हुआ था। मृतक सोनू के परिजनों का कहना है कि सोनू का किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था और न ही उनकी किसी से दुश्मनी है। ऐसे में बच्चे की सुसाइड या मर्डर की गुत्थी उलझ गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी और पुलिस के अन्य अधिकारी ने पहुंचक निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। अफसरों का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। 

अयोध्या मंदिर में शिलाओं का हुआ चयन, गर्भ गृह में दो रामलला की मूर्तियां होगी स्थापित

बरेली में हैवानियत की सारी हदे हुईं पार, महिला को कार में बंधक बनाकर चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म

शादी समारोह के बीच पांच साल की बच्ची लेकर पहुंची महिला, सच्चाई जानकर भाग गए बाराती, जानिए पूरा मामला

सीएम योगी की सख्ती के बाद एक्शन मोड में आई यूपी पुलिस, देर शाम तक 109 उपद्रवी हुए गिरफ्तार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Gaurav Gogoi & Praniti Shinde LIVE: कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
हाथरस हादसा: सामने आई 10 बड़ी चूक
हाथरस हादसे की 3 सबसे बड़ी वजह, पांव छूने की होड़ में कुचल उठी जिंदगियां
हाथरस हादसा: बाबा बना मौत की वजह, पढ़ें इनसाइड स्टोरी!
Arvind Kejriwal की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई