वाराणसी में गंगा नदी में उतराता मिला युवक और युवती का शव, एक दूसरे का पकड़ रखा था हाथ

रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट के सामने गंगा नदी में शुक्रवार की देर रात युवक और युवती का शव उतराया मिला। दोनों का हाथ एक -दूसरे से दुपट्टा से बंधा हुआ था। पुलिस ने नाविकों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाला। तलाशी के दौरान उनके पास मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई। 

वाराणसी: प्यार में साथ जीने और साथ मरने की कसम खाते हुए तो आप लोगों ने बहुत सुना होगा। लेकिन शुक्रवार को सिपहिया घाट पर ऐसा ही मामला देखने को मिला। जहां गंगा नदीं में युवक-युवती का शव उतराता मिला जो एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकलवाया। एक दूसरे का हाथ पकड़े युवक युवती का शव फूला हुआ था।

दुपट्टा से बंधा हुआ था दोनों का हाथ
रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट के सामने गंगा नदी में शुक्रवार की देर रात युवक और युवती का शव उतराया मिला। दोनों का हाथ एक -दूसरे से दुपट्टा से बंधा हुआ था। पुलिस ने नाविकों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाला। तलाशी के दौरान उनके पास मिले आधार कार्ड से दोनों की पहचान हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतकों के परिवारीजनों को सूचना दी। 

Latest Videos

जौनपुर और आजमगढ़ के रहने वाले मृतक युवक-युवती
गंगा नदी में मिले शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दोनों प्रेमी- युगल है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड पर युवक की पहचान जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना निवासी उद्देश्य सिंह (22) तो युवती की पहचान आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज की निवासी हुई।

परिजन नहीं आए सामने
माना जा रहा है कि शव कम से कम दो दिन पहले का है। उनके पास से मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस के अनुसार युवती 17 वर्षीया अंजली यादव दीदारगंज आजमगढ़ की रहने वाली है जबकि युवक 22 वर्षीय उद्देश्य सिंह सरायख्वाजा जौनपुर का निवासी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों के शव को शिवपुर स्थित मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों ने संग जीने मरने की इच्छा के चलते गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल अभी परिजनों की तरफ से जानकारी देने के लिए सामने नहीं आया है। 

बुलंदशहर में कोर्ट ने दहेज हत्या के आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

शिवपाल यादव ने फिर बढ़ाया राजनीति का सियासी पारा, पीएम मोदी और सीएम योगी को किया ट्विटर पर फॉलो

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम