यूपी बोर्ड की संवेदनशील परीक्षा तारीखों से पहले रात में होगा आकस्मिक निरीक्षण, स्ट्रांग रूम की भी होगी पड़ताल

Published : Apr 02, 2022, 03:07 PM IST
यूपी बोर्ड की संवेदनशील परीक्षा तारीखों से पहले रात में होगा आकस्मिक निरीक्षण, स्ट्रांग रूम की भी होगी पड़ताल

सार

उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं के कुछ विषयों को अति संवेदनशील मानते हुए उनकी विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण में स्ट्रांग रूम की लागबुक की व्यवस्था भी देखी जाए। परीक्षा तारीखों से पहले रात में आकस्मिक निरीक्षण कराएं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद से शासन बेहद सख्त हो गया है। पेपर आउठ होने के बाद से शासन ने निर्णय लिया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा से पहले प्रशासन के साथ बैठक करें। इतना ही नहीं शासन का यह भी निर्देश है कि अधिकारियों की टीम स्ट्रांग रूम में लागबुक व प्रश्नपत्रों की व्यवस्था भी देखी जाए। साथ ही शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जिले के विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किया है कि बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए निर्देशों का पालन करें।

राज्य के शिक्षा निदेशक ने जिले के विद्यालयों को दिए निर्देश
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं के कुछ विषयों को अति संवेदनशील मानते हुए उनकी विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में स्ट्रांग रूम की लागबुक की व्यवस्था देखी जाए। अवकाश के बाद अब हाईस्कूल की 4 अप्रैल को विज्ञान, 6 अपैल को अंग्रेजी, 9 अपैल को समाजिक विज्ञान और 12 अप्रैल को गणित की परीक्षा है। इसी प्रकार इंटर की 4 अप्रैल को जीव विज्ञान व गणित, 7 अप्रैल को भौतिक विज्ञान और 11 अप्रैल को रसायन विज्ञान की परीक्षा है। राज्य के शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को संवेदनशील परीक्षाओं के दृष्टिगत बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए शहर के विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।

उस निर्देश में कहा गया है कि अब महत्वपूर्ण विषयों की बोर्ड परीक्षा से पहले प्रशासन के साथ बैठक कर जो व्यवस्थाओं चल रही हैं उसपर समीक्षा करा लें। केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया हैं कि रात में जिला प्रशासन के सहयोग से होने वाले निरीक्षण में परीक्षा केंद्रों व संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों को चिन्हित कर लें। उन्हें आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें, ताकि परीक्षा व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।  

पेपर आउट के बाद से अफसर पहले से सतर्क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने के बाद अफसर अहम विषयों की परीक्षा लेकर पहले से अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व से ही सख्त निर्देश हैं कि संवेदनशील परीक्षा की तारीखों से पहले रात में आकस्मिक निरीक्षण करके प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था जांची जाए। इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेकर व अधिकारियों की टीम बनाकर संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में स्ट्रांग रूम की लागबुक की व्यवस्था भी देखी जाए। 

ट्रेन की चपेट में आए कानपुर के दो नाबालिग, ग्रामीणों ने मौत के पीछे की बताई असल वजह

शिवपाल यादव ने फिर बढ़ाया राजनीति का सियासी पारा, पीएम मोदी और सीएम योगी को किया ट्विटर पर फॉलो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया