लॉकडाउन में आई अपराधों की बाढ़, शामली में दो युवतियों की हत्या कर खेत में फेंका शव

उत्तर प्रदेश के शामली में बुधवार देर रात दो युवतियों के शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दोनों युवतियों के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उनकी हत्या की गई है

शामली( Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के शामली में बुधवार देर रात दो युवतियों के शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दोनों युवतियों के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने युवतियों की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मामला शामली के कैराना थाना क्षेत्र का है। यहां मायापुर हरिद्वार से जोधपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे स्थित खेत में सुबह काम करने जा रहे ग्रामीणों को खून से लथपथ दो युवतियों के शव दिखे तो पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। दोनों युवतियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही स्थानीय थाने के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

शवों की नही हो सकी पहचान 
मामले में एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि मौके पर खून भी पड़ा था और बाइक के निशान भी मिले हैं। संभावना है कि इन दोनों को हत्या के बाद यहां लाकर डाला गया है। प्रथम दृष्टया दुराचार का मामला नहीं लग रहा। जनपद और आसपास के जिलों के थानों में मिसिंग रिपोर्ट की जानकारी कराई जा रही है। सीओ सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दो शवों के खेत में पड़े होने की सूचना दी थी। दोनों युवतियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। एक ने जींस व टॉप पहना है जबकि दूसरी ने लांग फ्रॉक पहना हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार