हिंदू जागरण मंच के नेता की हत्या कर लाश चौराहे पर लटकाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Published : May 03, 2022, 10:57 AM IST
हिंदू जागरण मंच के नेता की हत्या कर लाश चौराहे पर लटकाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

सार

हिंदू जागरण मंच के प्रदीप सक्सेना को मारने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। 

फतेहगढ़: थाना कायमगंज अंतर्गत हिंदू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले लेकर पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है। प्रदीप सक्सेना को यह धमकी पत्र के माध्यम से दी गयी है जो कि उनके प्रतिष्ठान के बाहर चस्पा किया गया। इसी के  साथ उन्हें 7 दिन के भीतर संगठन छोड़ने को भी कहा गया है। 

मौत की दी गई धमकी
पत्र में आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया कि इंडियन मुजाहिद की ओर से खुली चेतावनी। इस बस धमकी न समझा जाए। जो अजान बंद कराने का जिम्मा उठाया गया है इसके बाद मेरे (धमकी देने वाले) संगठन ने तेरे (प्रदीप सक्सेना) लिए मौत सोच रखी है। इस मौत को देख तेरे जैसे काफिर हिंदू कांप जाएंगे। तुज जैसे जितने अपने को कट्टर हिंदू और राष्ट्र समझने वाले हैं यह चेतावनी सभी के लिए है। इसी के साथ भारत माता को लेकर भी इस पत्र में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। 

केरल,  बंगाल औऱ पंजाब अलग करने की धमकी 
पत्र में यह भी कहा गया है कि पहला मिशन केरल को हिंदुस्तान से अलग करने का है। इसके बाद बंगाल और पंजाब। प्रदीप सक्सेना को चेतावनी देते हुए कहा गया कि वह सात दिनों के भीतर संगठन को छोड़ दे और मुंह बंद करके बैठे वरना उनकी सिर कटी लाश शहर के चौराहे के बाहर टांग दी जाएगी। 

मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस 
मामले को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि प्राप्त शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसी के साथ मामले में छानबीन भी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कर मामले में पुलिसकर्मी पड़ताल में जुटे हुए हैं। 

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

यूपी में 31 हजार से अधिक स्थानों पर अदा होगी ईद की नमाज, अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

ईद के त्यौहार को देखते हुए कानपुर पुलिस हुई अलर्ट, डीएम ने जॉइंट कमिश्नर के साथ ईदगाह का किया निरीक्षण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल
पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा