देवरिया सड़क हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या, सीएम योगी ने अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

यूपी के देवरिया जिले में सोमवार रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। यह हादसा गौरी बाजार थानाक्षेत्र इलाके में निजी बस और बोलेरो की टक्कर में लोगों की लगातार मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया में सोमवार की रात गौरी बाजार में रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे से कई लोगों की मौत तो वहीं कई गंभीर हालत में जख्मी है। लेकिन चंद घंटों में मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बताया जा रहा है 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

बस और बोलेरो में हुई जोरदार भिंड़त
देवरिया हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा गया जबकि कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर देवरिया आ रही थी। जबकि बोलेरो सवार तिलक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। यह हादसा गौरी बाजार थाना क्षेत्र में इन्दूपुर कालिका मंदिर के सामने हुआ है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस राहत-बचाव के काम में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है।

Latest Videos

तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे बोलेरो सवार
कुशीनगर जिले के कसाया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव के रविंद्र तिवारी की बेटी की तिलक रुद्रपुर के रैश्री गांव में इंद्रदेव दूबे के घर आई थी। तिलक चढ़ाने के बाद सभी वापस अपने घर लौट रहे थे। लेकिन रात 10 बजे के आसपास गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर काली मंदिर के पास तेज रफ्तार आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस से टक्कर हो गई। इसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बस भी सड़क पर पलट गई। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गैस कटर मंगाकर बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला है। इस हादसे से मौके में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।

जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतकों की शिनाख्त बोलेरो सवार कोहड़ा मठिया निवासी राम प्रकाश सिंह (65), अंकुर पांडे (42), वशिष्ट सिंह (45) पुत्र फौजदार, जोगन सिंह (60) पुत्र सत्यनारायण सिंह, रामानंद मौर्य और बस सवार रामानंद मौर्य निवासी कारखाना के रुप में हुई है। डीएम और एसपी ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

सीएम योगी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- बिना अनुमति न शोभायात्रा निकलेगी और न धार्मिक जुलूस

यूपी के अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, कहा- सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी अनिवार्य होगा मास्क

लखीमपुर हिंसा मामले में रद्द हुई आशीष मिश्रा की जमानत, प्रियंका गांधी बोलीं-आखिरी तक खड़े रहना सबकी जिम्मेदारी

जेल में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा नेताओं को प्रशासन ने किया बाहर, इजाजत न मिलने पर हुए वापस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi