यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर खास अपडेट, जानिए कब छात्रों की मेहनत का आयेगा परिणाम

Published : Jun 04, 2022, 07:00 PM IST
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर खास अपडेट, जानिए कब छात्रों की मेहनत का आयेगा परिणाम

सार

यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयारियां कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर सकता है।

लखनऊ : यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाले हैं। बता दें, यूपी बोर्ड 2022 में 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम दौर में है। इस वर्ष, बोर्ड ने मुख्य परीक्षार्थियों और परीक्षकों को निर्देश दिया कि वे सभी परीक्षार्थियों को बाहर के प्रश्नों के लिए समान अंक प्रदान करें। बता दें, 30 प्रतिशत तक कम पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाने थे, लेकिन चूंकि ऐसा नहीं हो पाया इसलिए बाहर के प्रश्नों के लिए पूरे अंक देने की बात कही गई है।

 लगभग 51 लाख ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमें से केवल 47,75,749 स्टूडेंट्स ही मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। लगभग 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाना है. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक इसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

जून में इस तारीख तक जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। 

यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए