रक्षामंत्री ने किया लखनऊ केे 2 अफसरों को फोन, पूछा, हिंदूवादी नेता की हत्या के मामले में क्या है अपडेट


लखनऊ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्धों के स्केच जारी किया है। इतना ही नहीं पता बताने वालों को 50 हजार रुपए का ईनाम देने की भी घोषणा की गई है। इस बीच हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई हैं।

Ankur Shukla | Published : Feb 4, 2020 4:13 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की दो जनवरी की सुबह गोली मारकर हत्या के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। अब लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हिंदूवादी नेता की हत्या पर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने इस मामले में अभी तक क्या अपडेट है की जानकारी हासिल की। इसके लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और डीएम अभिषक प्रकाश से टेलीफोन पर बातचीत की है। 

कौन थे रंजीत बच्चन
अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन भारतेंदु नाट्य एकेडमी से साल 2010 में ग्रेडेड आर्टिस्ट थे। वर्तमान में गुलरहिया के टोला पतरका में निवास करते थे। करीब 18 वर्ष सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे।भारत और भूटान साइकिल यात्रा में दल नायक रहे। उनका नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ था। उन्होंने भारतीय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन गोरखपुर की स्थापना की थी।

नाक पर मारी थी गोली
मृतक रंजीत बच्चन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके मुताबिक, हमलावरों ने हिंदूवादी नेता की नाक पर बेहद करीब से गोली मारी थी। अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई।

दो संदिग्धों के स्केच जारी
लखनऊ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो संदिग्धों के स्केच जारी किया है। इतना ही नहीं पता बताने वालों को 50 हजार रुपए का ईनाम देने की भी घोषणा की गई है। इस बीच हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई हैं। 
 

Share this article
click me!