रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का किया शिलान्यास, कहा- यूपी की सरकार है बहुत असरदार

यूपी की सरकार बहुत असरदार है। हर काम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिलेरी का परिचय देते हैं।  वह माफिया को कोई रियायत नहीं देते हैं। मैं अखबारों में देखता हूं कि यहां चल रहे हैं बुलडोजर, तो कभी वहां चल रहे हैं बुलडोजर और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 8:17 AM IST / Updated: Dec 26 2021, 03:19 PM IST

लखनऊ: सामरिक क्षेत्र में भारत को और ताकतवर बनाने की दिशा में लखनऊ ने आज बड़ा योगदान दिया है । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आज रविवार को कानपुर रोड पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट (BrahMos Missile Unit) का शिलान्यास किया, इसके साथ ही डीआरडीओ लैब का भी शिलान्यास रक्षा मंत्री ने किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे। आपको बता दें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ पहुंच कर डीआरडीओ (DRDO) के बनाए गए कोविड अस्पताल (Covid Hospital) का निरीक्षण भी किया। राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे। यहां दोनों ने डीआरडीओ और सेना के अधिकारियों से मुलाकात भी की। 

भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके कोई देश
शिलान्यास कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाना चाहते हैं। किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को अगर प्रभावी ढंग से पूरे प्रदेश में लागू करने का काम किसी ने किया है तो वह योगी आदित्यनाथ हैं, मैं तहेदिल से उनको बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं दूसरे राज्यों में जाता हूं तो लोग कहते हैं कि यूपी की सरकार बहुत असरदार है। हर काम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिलेरी का परिचय देते हैं।  वह माफिया को कोई रियायत नहीं देते हैं। मैं अखबारों में देखता हूं कि यहां चल रहे हैं बुलडोजर, तो कभी वहां चल रहे हैं बुलडोजर और इसी का परिणाम है कि दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

Latest Videos

नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं 
लखनऊ में ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत दुनिया मे मैत्रीपूर्ण और करुणा का संदेश देने वाला देश है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हमारे देश की सुरक्षा पर आंच आने देने की छूट देंगे,ऐसा नहीं है ये नया भारत है ये किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है।

गौरबतल है कि भारत में ब्रह्मोस मिलाइल का निर्माण रूस और भारत के समझौते के बाद हो रहा है। इस मिसाइल के तैयार होने के बाद भारत की तीनों सेनाओं की ताकत काफी बढ़ जाएगी। ब्रह्मोस मिसाइल हवा, जमीन और जल से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है। ब्रह्मोस मिसाइल को तीनों ही जगहों से छोड़ा जा सकता है। 

1 रुपये लीज पर सरकार ने 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध कराई
ब्रह्मोस यूनिट के लिए सरकार को 1 रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से अधिक भूमि उपलब्ध कराई गई है। पीएम मोदी (PM Modi) ने मेक इन इंडिया (Make In India) के तहत लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर की शुरुआत की है। जिसके तहत 26 दिसंबर से ब्रह्मोस मिसाइल व डीआरडीओ लैब का शिलान्यास रखा जाएगा। बता दें कि डीआरडीओ दोनो प्रोजेक्ट के लिए 10000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं। जिनसे इन दोनों प्रोजेक्ट पर लगााय जाएगा। इससे न सिर्फ भारत की सैन्य क्षमता बढ़ेगी बल्कि लघु, सूक्ष्म व बड़े उद्योगों को काम भी मिलेगा। साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts