आप नेता संजय सिंह ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश में रोजगार गारंटी की महारैली करके लखनऊ में दो जनवरी को युवाओं को एक संदेश देने का काम करेंगे। पूरे प्रदेश में दो जनवरी को केजरीवाल के इस एलान को लेकर रोजगार गारंटी सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी 403 विधानसभा में यह आयोजन किया जाएगा।
लखनऊ : आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) दो जनवरी को लखनऊ आएंगे। प्रदेश के करीब 34 लाख पंजीकृत बेरोजगारों के लिए वह लखनऊ (lucknow) की जमीन से बड़ा वादा करेंगे। केजरीवाल की पहली गारंटी थी- 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बकाया बिजली बिल माफ, किसानों की बिजली मुफ्त और 24 घंटे बिजली, तो अब वह नौजवानों को ₹5000 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता और 10 लाख नौकरी हर साल प्रदान करने की दूसरी गारंटी देने आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दो जनवरी को लखनऊ में महारैली करके यूपी में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में दो जनवरी को केजरीवाल के इस एलान को लेकर रोजगार गारंटी सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी 403 विधानसभा में यह आयोजन किया जाएगा।
आप नेता संजय सिंह (sanjay singh) ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश में रोजगार गारंटी की महारैली करके लखनऊ में दो जनवरी को युवाओं को एक संदेश देने का काम करेंगे। महारैली की तैयारी बैठक के लिए अभियान समिति बनाने का हम लोग करेंगे और 2 जनवरी की ऐतिहासिक रैली लखनऊ में होगी। उन्होने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लिए ₹5000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ते का एलान आम आदमी पार्टी ने करके दिखाया है। हम लोग जुमला नहीं बोलते जमीन पर उसको पूरा करके दिखाते हैं। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान किया है।
बिना तथ्य और प्रमाण के मुकदमे दर्ज करा रही योगी सरकार - संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि मैं आदित्यनाथ जी से कहना चाहता हूं कि अगर आप मेरे ऊपर एफआईआर कराना और मुकदमे लिखवाना चाहते हैं तो लिखवाइए, लेकिन कम से कम ऐसे झूठे मुकदमे ना लिखवाइए, जिसमें न कोई तथ्य न सबूत और ना ही प्रमाण हो। उन्होने कहा कि मैंने तिरंगे झंडे का अपमान कैसे कर दिया। इसके बावजूद मेरे ऊपर एफआईआर लिख दी गई। 18 मुकदमे पहले मेरे ऊपर लिखे जा चुके हैं। मेरे पार्टी का दफ्तर बंद करा दिया गया। घर में पुलिस वालों को भेज कर मेरी पत्नी को डराया धमकाया गया। राष्ट्रद्रोह लगा दिया मेरे ऊपर।
बच्चों के साथ इस प्रकार का भेदभाव ठीक नहीं
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आदित्यनाथ जी की सरकार से कहना चाहती है कि बच्चों के साथ इस प्रकार का भेदभाव ना करें। छोटे-छोटे बच्चों को न स्वेटर नसीब हो रहा है, न जूता मोजा नसीब हो रहा है। न ड्रेस मिल पाई है, न स्कूल बैग मिला है और न ही उनके परिजनों के खाते में आपका 1100 रूपए पहुंच पाया है। कड़ाके की ठंड में मासूम ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं। योगी सरकार को उनकी तकलीफ नजर नहीं आ रही है।
पत्रकार से अभद्रता के मामले में टेनी पर बोला हमला
संजय सिंह ने कहा कि बुधवार को एक पत्रकार के साथ गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी की ओर से अभद्रता हुई है। पूरे देश ने इसको देखा और इससे मोदी सरकार की छवि पर पता नहीं असर पड़ता है कि नहीं क्योंकि वह तो बेशर्म हो चुके हैं, लेकिन पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही है कि कैसे लोगों के जिम्मे देश के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है। संजय सिंह ने कहा कि मैं गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आपको कितने सबूत चाहिए? मंत्री की गाड़ी ने 4 किसान और एक पत्रकार को कुचल कर मार दिया। मंत्री का बेटा इस समय अपराधी के तौर पर जेल में बंद है। एसआईटी की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कहा गया है कि यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।