हरदोई में भी सामने आई दिल्ली जैसी घटना, छात्र को कार सवार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा, देखें Video

Published : Jan 07, 2023, 10:31 AM IST
हरदोई में भी सामने आई दिल्ली जैसी घटना, छात्र को कार सवार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा, देखें Video

सार

हरदोई जनपद में कार सवार के द्वारा छात्र को घसीटे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की मदद के बाद उसे तकरीबन एक किलोमीटर दूर रोका जा सका। इसके बाद आरोपी की जमकर पिटाई की गई। 

हरदोई: यूपी के हरदोई से दिल्ली की तरह ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां साइकिल से कोचिंग जा रहे छात्र को कार सवार के द्वारा टक्कर मार दी गई। इसके बाद कार सवार उसे तकरीबन एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस कार को स्थानीय लोगों की मदद से कार बाजार पहुंचने के बाद रुकवाया जा सका। उसके बाद छात्र को बाहर निकाला गया। 

मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को पीटा 
घटना को लेकर स्थानीय लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली। उन्होंने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के चालक को हिरासत में लिया। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। यह पूरी घटना थाना कोतवाली के झबरा पुरवा मोहल्ले से सामने आई। यहां हरिनाम का 15 वर्षीय बेटा केतन सनातन धर्म इंटर कॉलेज का छात्र है। 9वीं में पढ़ने वाला केतन शुक्रवार की शाम को कोचिंग जा रहा था। इसी बीच रास्ते में सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास उसे वैगनआर कार ने टक्कर मार दी।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार को हिरासत में लिया 
कार के द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद केतन का पैर उसी में फंस गया। कार चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया और इस बीच केतन भी उसके साथ घसीटता हुआ चला गया। तकरीबन एक किमी तक उसे घसीटने के बाद कार को भीड़भाड़ वाली जगह पर रोका जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार जितेंद्र शुक्ल को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह से उसे हिरासत में लिया। इस बीच घायल छात्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मामले को लेकर सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि छात्र को अस्पताल भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मथुरा: बेटी वामिका संग ब्रज के रंग में रंगे दिखे विराट-अनुष्का, हाथ जोड़-माथा टेक लिया संतो का आशीर्वाद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी