निर्भया कांड, फांसी का फंदा खींचने को यह शख्स तैयार, बेचता है साइकिल पर कपड़ा, कहा, ऐसे दरिंदों को फांसी देकर मिलेगी खुशी, दिल को होगा सुकून

निर्भया के गुनहगारों को फांसी की तारीख तय होते ही पवन जल्लाद के मेरठ से बाहर जाने पर जेल प्रशासन ने रोक लगा दी है। पवन के अनुसार वह एक साथ चारों गुनहगारों को फांसी देने के लिए तैयार है। कहा कि ऐसे दरिंदों को फांसी देकर खुशी मिलेगी। साथ ही दिल को सुकून भी मिलेगा। 

Ankur Shukla | Published : Jan 8, 2020 3:32 AM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । निर्भया गैंगरेप और मर्डर कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश न्यायालय ने सुनाया है। इन दरिंदों को फांसी पर लटकाने के लिए जेल प्रशासन ने मेरठ के पवन जल्लाद को रिजर्व किया है। साथ ही पवन के मेरठ से बाहर जाने पर रोक लगा दी है। पवन का कहना है कि निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने के लिए पूरी तरह से मन बना चुका है। चारों आरोपियों को एक साथ फांसी दे सकता हूं। हालांकि जेल प्रशासन की तरफ से कोई पत्र नहीं दिया गया। सिर्फ तैयार रहने के लिए मौखिक तौर पर कहा गया है। 

मेरठ शहर में साइकिल पर कपड़ा बेचता है पवन
पवन मेरठ जेल से जुड़ा अधिकृत जल्लाद है। हर महीने उसे तीन हजार रुपए मिलते हैं। उसका घर मेरठ शहर के बाहर बसे उपनगरीय इलाकों में है। वह पार्ट टाइम में मेरठ शहर में साइकिल पर कपड़ा बेचने का का काम करता है।

Latest Videos


इनसे सीखी थी फांसी देने की टेक्निक

पवन ने अपने दादा और पिता से फांसी टेक्निक सीखी थी। वह कहते हैं कि कोशिश होती है जिसे फांसी दी जा रही हो, उसे कम से कम कष्ट हो। वैसे पवन फांसी देने की ट्रेनिंग के तौर पर एक बैग में रेत भरते और उसका वजन मानव के वजन के बराबर होता है। इसी को रस्सी के फंदे में कसकर वो ट्रेनिंग को अंजाम देते हैं। बार-बार प्रैक्टिस इसलिए होती है कि जिस दिन फांसी देनी हो, तब कोई चूक नहीं हो।

फांसी से पहले किया जाता है ट्रायल

पवन जल्लाद ने बताया कि फांसी से पहले ट्रायल होता है, ताकि फांसी देते समय कोई गलती न हो। फांसी के फंदे से कोई भी अपराधी बिना मरे वापस न आ सके। 80 से ज्यादा फांसी में हो चुके हैं शामिल 
अपने दादा और पिता के साथ पवन ने मदद देने के दौरान करीब 80 फांसी देखीं है। पवन का परिवार सात लोगों का है। हालांकि ये तय है कि उनका बेटा जल्लाद नहीं बनने वाला, क्योंकि वो ये काम नहीं करना चाहता है। बेटा एक दो साल पहले तक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh