आरोप है कि दिल्ली पुलिस के 6 जवान ने एक गैंगस्टर के साथ ऑन ड्यूटी पार्टी की। यूपी पुलिस ने छापा मारकर इन सबको गिरफ़्तार किया।
दिल्ली: दिल्ली पुलिस आजकल बहुत चर्चा में रहती है। ज़्यादातर उन वजहों से जो पुलिस का चेहरा और ख़राब करते हैं । इसी बीच एक नया मामला सामने आया है दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने एक गैंगस्टर के साथ ऑन ड्यूटी पार्टी की और सस्पेंड हो गए ।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली पुलिस के 6 जवान तिहाड़ जेल से गैंगस्टर को लखनऊ पेशी पर लेकर जा रहे थे। पुलिस पर आरोप है कि बुधवार को लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन के पास होटल में गैंगस्टर सोहराब के साथ बुधवार दोपहर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान गैंगस्टर की पत्नी शन्नो और बहन यासमीन भी मौजूद बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐशबाग स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में रुके थे दो अन्य कमरों में दिल्ली पुलिस के जवान भी आराम फरमा रहे थे। यूपी पुलिस ने सोहराब को उसकी पत्नी और बहन समेत दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ गिरफ़्तार कर लिया साथ ही होटल के मैनेजर अंकित मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। और डीसीपी लेवल के इंक्वायरी ऑर्डर जारी हुए हैं। सस्पेंड किए गए सभी जवान दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन के हैं।
लखनऊ में पेशी को ले गए
सोहराब को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन के 6 जवान तिहाड़ जेल से कानपुर और लखनऊ में पेशी को ले गए थे। बुधवार 20 नवंबर को कानपुर में पेशी के बाद ये लोग लखनऊ पहुंचे अगले दिन गैंगस्टर की कोर्ट में पेशी होनी थी। स्थानीय अखबारों में छपी ख़बरें बता रही हैं कि इस दौरान सोहराब कमरा नंबर 206 में रुका था, जबकि कमरा नंबर 201 और 202 में दिल्ली पुलिस के जवान रुके हुए थे। सोहराब के साथ कमरे में पत्नी शन्नो और बहन यासमीन थी यूपी पुलिस ने छापा मारकर इन सबको गिरफ़्तार किया।
यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना फोन पर दी। यूपी पुलिस ने बताया कि होटल के रजिस्टर में सोहराब और उसके साथ आए पुलिसवालों ने आईडी नहीं लगाई थी। बिना आईडी के कमरा देने पर मैनेजर अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोहराब, उसकी पत्नी, बहन और दिल्ली पुलिस के सभी छह जवानों के साथ होटल मैनेजर के खिलाफ नाका थाने में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इधर दिल्ली पुलिस ने इन सभी 6 जवानों को शिकायत के आधार पर सस्पेंड कर दिया है।
(प्रतिकात्तमक फोटो)