Ground Report: वाराणसी में देसी फ्रिज की बढ़ी मांग, लोग जमकर कर रहे खरीददारी, देखिए खास रिपोर्ट

गर्मी की शुरुआत मार्च से हो गई है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा हैं। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अब देसी फ्रिज का इस्तेमाल कर रहें। मिट्टी की सुराही, घड़े, गगरी और थर्मस की डिमांड बढ़ गई है। शहर में लगे तमाम दुकानों पर इनके खरीदारों की भीड़ है और लोग गर्मी में फ्रिज के बजाय इन मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं।

अनुज तिवारी 
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्मी की शुरुआत मार्च से ही हो गई थी। उस लिस्ट में विश्वनाथ नगरी काशी भी है। यहां पर गर्मी की शुरुआत मार्च से हो गई है। पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा हैं। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अब देसी फ्रिज का इस्तेमाल कर रहें। मिट्टी की सुराही, घड़े, गगरी और थर्मस की डिमांड बढ़ गई है। शहर में लगे तमाम दुकानों पर इनके खरीदारों की भीड़ है और लोग गर्मी में फ्रिज के बजाय इन मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं।

आकर्षक मिट्टी के सुराही लोगों को कर रहा आकर्षित 
शहर में गर्मी बढ़ने के साथ मिट्टी की सुराही बेचने वालों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। इसकी वजह गर्मी में लोग मिट्टी से बने बर्तनों को खरीद रहे हैं। लोगों का मानना है कि मिट्टी के सुराही में ठंडा पानी शीतल और मीठा होता है। साथ ही साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यही वजह है कि दुकानों पर मिट्टी के बर्तन खरीदने वालों की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। ग्राहकों की डिमांड को देख कुम्हार भी मिट्टी के इन डिजाइनर बर्तनों को बना रहे हैं।

Latest Videos

दुकानदारों को हो रहा मुनाफा, जताई खुशी 
मिट्टी से बनी सुराही, घड़े, गगरी और थर्मस की कीमत 50 रुपये से लेकर 500 रुपए तक बिक रही हैं। वहीं मिट्टी के बर्तन तैयार करने वाले लोगों ने बताया कि लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हम डिजाइनर मिट्टी के बर्तन तैयार कर रहे हैं। लोग डिजाइन दार मिट्टी के बर्तन की भी डिमांड कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद हम लोगों के रोजगार में सुधार हुआ है और लोग मिट्टी का बर्तन खरीद रहे हैं। हमें इसमें काफी मुनाफा भी हो रहा है।

लोगों ने कही अपनी बात, पानी हो रहा है ठंडा 
मिट्टी की सुराही लेने आने वाले लोगों ने कहा कि मिट्टी के घड़े में जल फ्रिज जैसा ठंडा होता है। जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। शहर में भी इस तरह मिट्टी के बर्तनों की डिमांड देखी जा रही हैं । लोगों का रूझान देखकर लग रहा कि लोग देसी समानों पर विश्वास जता कर जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

डंपिंग जोन में आग बागपतवासियों के लिए बन रहा परेशानी का कारण, लोगों का सांस लेना भी हो रहा दूभर

कुख्यात ध्रुव सिंह कुंटू समेत नौ सदस्यों को 10 साल की सजा, गैंगेस्टर एक्ट के तहत आया फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat