किसान नेता Rakesh Tikait की मांग-सरकार से बातचीत का हो लाइव टेलीकास्ट,बीजेपी के MP-MLA छोड़ें पेंशन

Published : Feb 28, 2021, 02:34 PM IST
किसान नेता Rakesh Tikait की मांग-सरकार से बातचीत का हो लाइव टेलीकास्ट,बीजेपी के MP-MLA छोड़ें पेंशन

सार

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच 16 बार वार्ता हुई है। लेकिन, सरकार के जिम्मेदार व्यक्ति कृषि कानूनों की वापसी पर जवाब देना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा धरना बदस्तूर जारी रहेगा। ये किसानों का धरना है।

सहारनपुर (Uttar Pradesh) । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान और सरकार के बीच की वार्तालाप का लाइव टेलीकास्ट होनी चाहिए। इससे पता चलेगा कि कौन जवाब नहीं देना चाहता? साथ ही उ्होंने सवाल उठाया कि BJP के नेता गांव-गांव में घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। क्या वो लोगों के लिए अपनी पेंशन छोड़ेंगे? लोगों ने तो अपनी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी और जवानों ने अपनी पेंशन छोड़ दिया। साथ ही

कब तक चलेगा धरना
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच 16 बार वार्ता हुई है। लेकिन, सरकार के जिम्मेदार व्यक्ति कृषि कानूनों की वापसी पर जवाब देना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा धरना बदस्तूर जारी रहेगा। ये किसानों का धरना है।

जल्द हो सकता है दिल्ली कूच
राकेश टिकैत ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर धरने के साथ-साथ और पंचायतों का दौर भी चलेगा, क्योंकि ये मुद्दा पूरे देश के किसानों का है। किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों में डीजल भरकर रखें। जल्द ही दिल्ली कूच हो सकता है।

व्यापारी चला रहे देश की सरकार
राकेश टिकैत ने कहा कि अब सरकार को व्यापारी चला रहे हैं। सरकार चाहती है कि जब गेहूं कटाई होगी तो किसान अपने-अपने घर चला जाएगा। लेकिन, हम लोग फसल को बीच में आने तक नहीं देंगे। हम किसान की फसल भी कटवाएंगे और धरना भी बदस्तूर जारी रखेंगे।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े
आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं