यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार डॉ. कफील की बढ़ी मुश्किलें, एंबुलेंस चालक ने दर्ज कराया केस

Published : Mar 30, 2022, 02:45 PM IST
यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार डॉ. कफील की बढ़ी मुश्किलें,  एंबुलेंस  चालक ने दर्ज कराया केस

सार

चालक ने आरोप लगाया कि डॉ. कफील ने व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी डॉ. कफील पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

देवरिया: कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य के सपा प्रत्याशी डॉ. कफील के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह कार्रवाई एंबुलेंस चालक की तहरीर पर हुई है।

डॉ. कफील पर जबरन एंबुलेंस में घुसने का आरोप
108 नंबर की एंबुलेंस के चालाक प्रकाश पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 26 मार्च को महुई संग्राम गांव निवासी गीता मिश्रा पत्नी वशिष्ठ नारायण मिश्र को उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचाया था। वहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। अचानक डॉ. कफील पहुंचे और जबरन एंबुलेंस में घुस गए।

केस दर्ज कर शुरू हुई जांच
चालक ने आरोप लगाया कि डॉ. कफील ने व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी डॉ. कफील पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

सपा ने बनाया था एमएलसी उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में आक्सीजन कांड के मामले में चर्चा में आए डा. कफील खान को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। वह देवरिया स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। डा. कफील खान को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित किया गया था। 

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच, 24 जिलों के DIOS सस्पेंड

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में नहीं होगा एग्जाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!