
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) से पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर दिखाई दे रही हैं। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी के कार्यकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनवाने से भी नहीं चूक रहीं है। हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर भाजपा सरकार माताओं-बहनों की ज़रूरतों को पूरा करने में सबसे ज्यादा संकल्पित है। चुनाव से पहले भाजपा सरकार महिलाओं को साधने में लग गई हैं। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिए किए गए काम गिनाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'भाजपा सदैव माताओं-बहनों की ज़रूरतों हेतु संकल्पित है। 1.67करोड़ रसोईगैस देकर माताओं को धूएं से मुक्ति दी। 2.61करोड़ शौचालय देकर बहनों को सम्मान दिया। 42लाख गरीबों को पक्का मकान, सर्वाधिक माताओं के नाम। आज माताएं-बहनें गर्व से कह रही हैं भाजपा में ही हमारा सम्मान है, कमल हमारा निशान हैं।'
इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार की सुबह-सुबह ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को गुंडागर्दी-जातिवादी-आतंकवादी वाली पार्टी बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'अपराधी+दंगावादी+गुंडागर्दी+जातिवादी+
अवैध क़ब्ज़ावादी + आतंकवादी+जिन्नावादी= श्री अखिलेश यादव की पार्टी यही है समाजवादी।'
फिलहाल यूपी चुनाव को लेकर ट्विटर पर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिखाई पड़ रहे हैं। ट्विटर पर लगातार बयानबाजी के बाद सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। सात चरणों में चुनाव होने के बाद परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।