डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश से पूछा सवाल, कहा- पिता ने खत्म की पेंशन तो बेटे ने क्यों नहीं की बहाल?

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के चुनावी वादे पूरी तरह से खोखले हैं। जिनसे पता चलता है कि अखिलेश के पास कोई चुनावी मुद्दा बचा नहीं है और ये चुनावी दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। इसलिये मीडिया की सुर्खियों में बने रहने मात्र के लिये इस तरह की चुनावी घोषणायें की जा रही हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM  Keshav Prasad  Maurya) ने सरकारी कर्मचारियों के लिये फिर से पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने की समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की घोषणा के बारे में कहा है कि पेंशन खत्म करने का फैसला सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की सरकार ने किया था, अखिलेश ने अपनी सरकार में इसे बहाल क्यों नहीं किया। मौर्य ने गुरुवार को कहा कि पहले तो अखिलेश को अपने पिता मुलायम सिंह से पेंशन खत्म करने की वजह पूछनी चाहिये और फिर यह बताना चाहिये कि उन्होंने खुद अपनी सरकार में पेंशन व्यवस्था बहाल क्यों नहीं की। 

पिता से करें सवाल
गौरतलब है कि अखिलेेश ने गुरुवार को सपा की अहम चुनावी घोषणा में कहा कि चुनाव के बाद समाजवादी सरकार बनने पर एक बार फिर पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जायेगा। जिससे प्रदेश के लगभग 12 लाख से अधिक शिक्षक और अध्यापक सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा। मौर्य ने प्रेसवार्ता में कहा कि अखिलेश को पहले अपने पिता मुलायम सिंह के पास जाना चाहिये। क्योंकि पेंशन व्यवस्था के समापन की कार्रवाई उनकी सपा सरकार में ही शुरु हुयी थी। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने पिता से इसकी वजह पूछनी चाहिये। इसके बाद उन्हें यह बताना चाहिये कि जब वह खुद पांच साल सरकार में रहे तब उन्होंने इस व्यवस्था को बहाल क्यों नहीं किया।

Latest Videos

अखिलेश के चुनावी वादे पूरी तरह से खोखले 
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह के चुनावी वादे पूरी तरह से खोखले हैं। जिनसे पता चलता है कि अखिलेश के पास कोई चुनावी मुद्दा बचा नहीं है और ये चुनावी दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। इसलिये मीडिया की सुर्खियों में बने रहने मात्र के लिये इस तरह की चुनावी घोषणायें की जा रही हैं। यह पूछे जाने पर कि मुफ्त बिजली और पेंशन जैसी लोकलुभावन योजनायें लोगों को आकर्षित तो कर ही रही हैं, इनका चुनाव में कितना असर होगा, मौर्य ने कहा कि जनता के बीच ये विषय तब विमर्श के मुद्दे बनते जब अखिलेश के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली मिलती और हमारी सरकार में 20 घंटे भी बिजली न मिल रही होती। मौर्य ने कहा कि हकीकत जनता को मालूम है कि अखिलेश की सरकार में जनता को बिजली ही नहीं मिलती थी जबकि अब अबाध बिजली मिल रही है। ऐसे में बिजली न दे पाने वाले और पेंशन बंद करने वाले लोगों के मुफ्त बिजली देने एवं पेंशन बहाल करने के वादे पर जनता कभी यकीन नहीं कर सकती है। 
सपा में गए युसुफ अली का यू टर्न,कहा- कांग्रेस का सिपाही, माफी चाहता हूं

UP विधानसभा चुनाव पर क्या है काशी के युवाओं का मूड, देखिए Ground रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules