खुद गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खराब व्यवस्थाओं को देखकर सीएमस को लगाई कड़ी फटकार

Published : Apr 30, 2022, 11:59 AM IST
खुद गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खराब व्यवस्थाओं को देखकर सीएमस को लगाई कड़ी फटकार

सार

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां वो खुद ही गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल पहुंचकर खराब व्यवस्थाओं को देखकर सीएमस को फटकार लगाई। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बीमारी से उबारने के अभियान में लगे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद ही गाड़ी चलाकर दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों पर घूमकर मरीजों के इलाज की सुविधाओं का जायजा लिया। लखनऊ, बाराबंकी तथा सीतापुर के बाद अब वाराणसी की बारी है। 

परिसर में गंदगी देखने के बाद सीएमस को लगाई फटकार
राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बीमारी से उबारने के बड़े अभियान में लगे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का औचक निरीक्षण जारी है। इसी कड़ी में वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे। करीब दस मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल परिसर में घूमते रहे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही लोगों ने पहचाना तो हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल परिसर में वार्ड से लेकर अन्य जगहों पर गंदगी देखने के बाद ब्रजेश पाठक ने सीएमस को कड़ी फटकार लगाई। 

छुट्टी में रहने वाले लोगों के बारे में सीएमएस ने किया स्पष्टीकरण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कुर्ता पायजमा की जगह शर्ट और पैंट पहनकर आम आदमी की तरह अस्पताल पहुंचे थे। शुक्रवार शाम उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ का भी निरीक्षण किया था। अस्पताल में खामियां मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई थी। तो वहीं शनिवार की सुबह दीनदयाल उपाध्याय जिला के सीएमएस के कमरे में पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री व राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच भी की। इस दौरान छुट्टी में रहने वाले लोगों के बारे में सीएमएस ने स्पष्टीकरण तलब किया।  

मरीजों की सुविधाओं की मॉनिटरिंग करते रहने का दिया निर्देश  
इतना ही नहीं ब्रजेश पाठक ने ऑक्सीजन प्लांट और मरीजों के जांच, इलाज की व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। परिसर में स्थित ट्रॉमा सेंटर में डिजिटल एक्सरे को देखने के लिए डिप्टी सीएम ने एक्सरे कक्ष को देखने की इच्छा जताई तो पता चला कि ताला बंद है। करीब दस मिनट तक रुककर इंतजार करते रहे लेकिन चाबी नहीं मिली तो नाराज होकर वापस लौट गए। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में वार्ड से लेकर अन्य जगहों पर काफी गंदगी देखने को मिली। 

इस पर उन्होंने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अन्य निरीक्षण कर साफ-सफाई के साथ ही मरीजों की सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश भी दिया।  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की समय पर उपस्थिति के  साथ बेहतर सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। 

बागपत में पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मारी गोली, गर्दन के बीच से आरपार हुआ छर्रा

उत्तर प्रदेश सरकार 1.71 लाख हेक्टेयर ऊसर भूमि को 100 दिनों में बनाएगी खेती करने योग्य, 477.33 करोड़ होंगे खर्च

सीएम योगी के सामने हुआ प्रस्तुतीकरण, रोजगार और उत्पादन बढ़ाने को लेकर दिए गए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!