
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही उप मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ हो रही है। ब्रजेश पाठक जिस दौरान भाषण दे रहे थे तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी। उन्होंने बीच में ही भाषण रोक दिया। इसके बाद जब अजान पूरी हो गई तो उन्होंने संबोधन को आगे बढ़ाया।
ब्रजेश पाठक ने बीच में रोका भाषण
एक और जहां पूरे देश में अजान और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद हो रहा है वहीं ऐसे में ब्रजेश पाठक का यह वीडियो काफी तारीफे बटोर रहा है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बाबा साहेब की जयंती को लेकर ही आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां भाषण देते हुए उन्होंने अजान की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही उप मुख्यमंत्री ने अपना भाषण बीच में रोक दिया। एक भाजपा समर्थक ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ब्रजेश पाठक की हो रही सराहना
सोशल मीडिया पर लोग इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं। उनका कहना है कि एक जहां देश में अजान और लाउडस्पीकर को लेकर बवाल हो रहा है। ऐसे में ब्रजेश पाठक के इस कदम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने एक बार फिर अपने बेहतर होने का परिचय इस काम से दे दिया है। ब्रजेश पाठक ने जो कार्य किया उसने एक बार फिर राजधानी लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब को प्रदर्शित कर दिया है। लोग इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं। लखनऊ में यह भाईचारा रामनवमी के अवसर भी देखने को मिला था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।