डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेट्रो से गाजियाबाद पहुंचे। इस बीच मेरठ हाईवे पर दुर्घटना में 4 लोगों की मौत के बाद वह हिंडन मोर्चरी पहुंचे। वहां व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
गाजियाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लाव लश्कर छोड़कर गुरुवार को एक आम नागरिक की तरह मेट्रो से गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पताल औऱ पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में तमाम खामियां सामने आने के बाद उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस बीच मेरठ से दिल्ली जाने के दौरान मेरठ हाईवे पर अज्ञात वाहन से हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भी उन्होंने मुलाकात की। उन्हें सांत्वना देने के साथ ही सरकार की ओऱ से हर संभव मदद दिलाए जाने का भी आश्वासन दिया।
मोर्चरी की हालत देखकर हुए नाराज
मेरठ हाईवे पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद डिप्टी सीएम पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंचे। हिंडन मोर्चरी में उन्होंने हालात देखकर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। फोन पर डॉक्टर से बातचीत में उन्होंने कहा कि, ऊपर वाले फ्लोर में रूम के दरवाजे ही नहीं खुले हैं। जिनका पोस्टमार्टम होना है वह सम्मानजनक तरीके से होना है। हमारे पास दो प्लेटफार्म हैं और दो डेडबॉडी जमीन पर रखी हैं ये तरीका ठीक नहीं है। बिल्डिंग का प्लास्टर गिरा जा रहा है। इस बीच फ्रीचर के बंद होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि डेडबॉडी फर्श पर रखा हुआ है। आपने पूरा सिस्टम चौपट करके रखा हुआ है। 11 डेडबॉडी हैं आखिर पोस्टमार्टम कितने बजे से शुरू होगा।
'देरी से परिजन हो रहे परेशान'
इस बीच उन्होंने पोस्मार्टम में देरी होने पर भी नाराजगी सामने आई। उन्होंने मौजूद एक अन्य डॉक्टर से सवाल किया कि आप ही पोस्टमार्टम करते हो और आप ही लिखापढ़ी भी करते हो। लिखापढ़ी के चलते पोस्टमार्टम में देरी हो रही है और मृतकों के परिजन बाहर परेशान हो रहे हैं। लिहाजा व्यवस्था का ध्यान रखा जाए और कार्य तरीके से हो। इस बीच उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की।