डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर किया हमला, बोले- 2.5 लाख करोड़ रुपया तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री आवास योजना के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि अगर भाजपा के स्थान पर अगर सपा, बसपा या कांग्रेस की सरकार होती तो इसमें से करीब ढाई लाख करोड़ रुपया तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा तथा विधान परिषद के चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी का विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला जारी है। राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने मीडियावर्ता में केन्द्र तथा प्रदेश की सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को गिनाने के साथ-साथ ही विपक्षी दलों के पहले इनके कल्याण के कामों की अनदेखी का बड़ा आरोप लगाया। 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडियाकर्मी से बातचीत में केंद्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की गरीब कल्याण की योजनाएं गिनाईं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि इसपर भारतीय जनता पार्टी सरकार ने लगभग तीन लाख करोड़ रुपया खर्च किया है। लेकिन अगर यही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या बसपा की सरकार होती तो इसमें से करीब ढाई लाख करोड़ रुपया तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता। 

Latest Videos

डिप्टी सीएम ने बचपन को किया याद 
केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद में कहा था कि कांग्रेस की सरकार दिल्ली से राज्यों को अगर एक रुपया भेजती है, जिसमें से मात्र 15 पैसा ही लाभार्थी तक पहुंचता है। केशव प्रसाद मौर्य ने गरीब कल्याण की योजनाओं को गिनाते हुए अपने बचपन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तब बरसात के मौसम में उनकी मां जैसे-तैसे छत को बंद किया करती थी। इस तरह का संकट करोड़ों गरीबों ने झेला है। उन्हीं के कष्ट को समझते हुए ही पीएम मोदी देश भर में इस प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं।  

यूपी में बने करीब 44 लाख आवास
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में गरीबों को छत मिल रही है। अब भी आसानी से हर योजना का लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए 44 लाख आवास बनाए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहते है की सपा सरकार के कार्यकाल में केन्द्र से पैसा मिलने के बाद भी गरीबों के लिए सिर्फ 18 हजार आवास बने थे। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज में हुए सामूहिक मौत पर शोक जताया और कहा कि इस घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 

भगवा रंग के कपड़े से मुंह ढक कर स्नैचर ने लूटी चेन, अखिलेश यादव बोले- गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन

यूपी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, मंद‍िर में लगी भक्‍तों की लम्‍बी कतारें तो वहीं काशी में निकली ध्वज यात्रा

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की पूजा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पहुंचकर नवाया शीश

प्रयागराज हत्या मामले पर सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को निष्पक्षता के साथ जांच करने के दिए कड़े निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!