चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने चंदौली की घटना पर दुःख जताया है। परिजनों के आरोप पर केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि, अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस ने परिजनों के साथ अभद्रता की जिसकी वजह से गैंगस्टर कन्हैया यादव की एक बेटी की तुरंत मौत हो गई और दूसरी अस्पताल में भर्ती है। इसी हादसे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी ने दुख जताया है। साथ ही परिजनों द्वारा लगाए आरोपों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की बात कही है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी कार्यवाई होगी। केशव प्रसाद मौर्य के आने से पहले ही तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने के इंस्पेक्टर यानी SHO उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सोमवार का काशी पहुंचकर भाजपा महानगर के प्रशिक्षण वर्ग के तीन दिवसीय कार्यक्रम को परेड कोठी स्थित प्रताप पैलेस में समापन के लिए पहुंचना था। इसी दौरान उन्होंने सारी चंदौली में हुए हादसे के बारे में कही है।  

Latest Videos

अखिलेश यादव बौखलाए हुए है
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा यूपी की पुलिस पर आरोप लगाए गए। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं। आगे कहा कि यदि कोई पुलिस वाला गलत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई पुलिस गई है और उस दौरान ऐसी घटना होती है तो वह दुःखद है। 

SHO को किया गया निलंबित
आपको बता दें कि रविवार की देर रात चंदौली जिले में पुलिस हिस्ट्रीशीट व गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कन्हैया यादव के घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। शहर के सैयदराजा के मनराजपुर गांव का मामला है। यहां दबिश देने गई पुलिस की मारपीट में एक युवती की मौत हो गई तो वहीं दूसरी युवती घायल है। दोनों ही युवतियां कन्हैया यादव की बेटियां है। इस घटना के बाद पुलिस वहां से भाग गई। हादसे के बाद से गांव में तनाव है। इस मामले में सैयदराजा पुलिस स्टेशन के SHO उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। तो वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने ASP को जांच सौंपी और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। 

भाजपा महानगर का प्रशिक्षण वर्ग
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे से अभी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लौटे हैं तो अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनका स्‍वागत किया गया। केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को भाजपा महानगर के प्रशिक्षण वर्ग के तीन दिवसीय कार्यक्रम को परेड कोठी स्थित प्रताप पैलेस में समापन करने पहुंचे। दोपहर दो बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के अलावा वह पार्टी पदाधिकारियों संग मुलाकात भी करेंगे।

बिजली कटौती को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ट्वीट कर उठाया चुनावी वादों का मुद्दा

राजधानी लखनऊ में पैर पसार रहा कोरोना, दो दर्जन से अधिक नए संक्रमित आए सामने

जमीनी हकीकत परखने गए योगी सरकार के मंत्री की अचानक बिगड़ी हालत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

त्योहारों को लेकर पुलिस कर रही थी गश्त, अचानक सिपाही की कार्बाइन से चली गोली, जानें फिर क्या हुआ...

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News