
मेरठ: सूबे के डेप्यूटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ दौरे पर थे, जहा उन्होंने दूसरी बार सरकार बनने को लेकर बात की और ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बातीचीत भी की ।
पहले कार्यकाल की तुलना दूसरे कार्यकाल से होगी
मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से मुखातिब होने के बाद बोले कि '2017 से 2022 तक का प्रदेश सरकार का कार्यकाल शानदार रहा है। पिछले पांच साल के कार्यकाल की प्रतियोगिता 2022 से 2027 तक के कार्यकाल से होगी। इसके अलावा प्रदेश भर में 6 हजार अमृत सरोवर बनाने की कार्ययोजना है। जिसमें मेरठ में 75 अमृत सरोवर बनाएं जाएंगे। मेरठ में मनरेगा में बढ़ रही समस्याओं के मसले पर उन्होने सिर्फ इतना ही कहा कि सभी समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी।
ज्ञानवापी पर क्या बोले केशव मौर्य
देश में इस वक्त ज्ञानवापी का मुद्दा काफी ज़्यादा लाइमलाइट में है। जिसको लेकर मौर्य ने कहा कि "सर्वे होना चाहिए और इस मामले में बयानबाजी नहीं होनी चाहिए थी। सीएम योगी के कार्यकर्ताओं के थानों में ना जाने के बयान पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।"
दूसरी बार सरकार बनने को लेकर क्या कहा केशव मौर्य ने
मेरठ मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मेरठ पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने यूपी में लगातार भाजपा की दूसरी बार सरकार बनने को लेकर जनता का दिल से आभार प्रकट किया और कहा कि जनता ने हमें और सीएयम योगी के काम को देखते हुए आज सत्ता की चाभी दूसरी बार दी है और हम जनता के इस फैसले पर खरे उतरेंगे और पिछले कार्यकाल से और भी ज़्यादा अच्छा काम करेंगे।
पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।