अखिलेश यादव पर भड़के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, कहा- आपको हो गया दृष्टि दोष, सलाहकार ले जा रहे सच्चाई से दूर

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को दृष्टि दोष हो गया है। आपके बेतुके सुर देश भक्तों की पीड़ा और आजादी के लिए शहीदों का अपमान है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला कर रहे है। आए दिन किसी ना किसी बात पर वह बीजेपी को लेकर ट्वीट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने तिरंगा यात्रा से जुड़ी  एक पोस्ट को ट्विटर पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा था। उसी को लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने अमृत महोत्सव पर अखिलेश को राजनीति न करने की सलाह दी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा- भगवान आपको सद्बुद्धि दें
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'अखिलेश यादव आपको दृष्टि दोष हो गया है,जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है,आपके बेतुके सुर देश भक्तों को पीड़ा,आज़ादी के लिए शहीदों का अपमान है,आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं! भगवान आपको सद्बुद्धि दें!'

Latest Videos

पहले भी कई बार साध चुके हैं निशाना 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले भी कई बार अखिलेश यादव पर हमलावर हो चुके हैं। इस बीच जब अखिलेश यादव ने एक बार फिर से तिरंगा यात्रा को लेकर ट्वीट किया और सवाल खड़े किए तो डिप्टी सीएम का यह ट्वीट सामने आया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आरोप और प्रत्यारोप बाद की बात है, हम सभी लोग अमृत महोत्सव से राजनीति को दूर रखे और आजादी के इस पर्व को बिना किसी राजनीति के मनाएं। आपको बता दें कि इस बार आजादी के महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकल रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में भी जगह-जगह पर आयोजनों का दौर जारी है। इस बीच कई बार अखिलेश यादव ने अलग-अलग जगहों की तस्वीरों को साझा कर सरकार पर निशाना साधा। उसके बाद ही डिप्टी सीएम का यह बयान सामने आया है। 

फर्रुखाबाद: शादी के दूसरे दिन दूल्हे को सोता छोड़कर हुई फरार, जानिए अब क्यों नहीं थम रहे लुटेरी दुल्हन के आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा