जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर भड़के डिप्टी CM केशव प्रसाद, बोले- राज्य में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद कहा कि राज्य में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आगे उपमुख्यमंत्री कहते है कि यूपी दंगा मुक्त प्रदेश है और आगे भी रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2022 3:43 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुईं हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए तो वहीं दूसरी ओर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हिंसा को लेकर कहा कि प्रदेश में उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ जांच हो रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। यूपी दंगा मुक्त प्रदेश है और आगे भी रहेगा। केशव प्रसाद मौर्य आगे कहते है कि राज्य को कोई दंगा ग्रस्त करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

जांच के बाद उपद्रवियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कहते है कि जिस किसी ने भी साजिश के तहत शरारत की है उसकी जांच होगी और जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर अराजक तत्वों ने हिंसा करने का प्रयास किया। भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद विशेष वर्ग के लोगों ने शुक्रवार के दिन जुमा की नमाज के बाद पूरे राज्य में प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं प्रयागराज में तो पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसी बीच अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुले शब्दों में उपद्रवियों को चेता दिया है। उन्होंने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष के चरण वंदन करने आया 
दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्म उत्सव महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई हिंसा के बाद उन्होंने यह बाते बोली। अयोध्या पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के चरण वंदन करने अयोध्या आया हूं। राम नगरी अयोध्या में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास शिष्टाचार मुलाकात की और कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों से भी मिले। 

काशी धर्म परिषद के संत आज करेंगे बैठक, जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी को लेकर प्रस्ताव होगा पारित

जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव को लेकर सीएम योगी की सख्ती, अब तक 136 उपद्रवी हुए गिरफ्तार

यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल

Share this article
click me!