
लखनऊ: कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि इस तरह के विवाद चुनाव से पहले जानबूझकर खड़े किए जाते हैं।
एक चैनल से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जानबूझकर इस प्रकार के विवाद खड़े किए जाते हैं। इस तरह के विवाद कांग्रेस और संस्कृति के पोषक लोगों के द्वारा खड़े किए जाते हैं। कॉलेज के लिए जो यूनिफार्म बताया है उसे ही पहनकर जाना है। उसके बाद आप क्या पहनते हैं उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कॉलेज में आपको यूनिफार्म ही पहनकर जाना चाहिए। जो भी इस तरह का विवाद खड़ा करते हैं जनता उनको इसका जवाब देगी। कांग्रेस धीरे-धीरे इतिहास के पन्नों में दर्ज होती जा रही है लेकिन वह इन हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
कर्नाटक के उडुपी कॉलेज से जुड़े हुए हिजाब विवाद की जांच उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है। यूपी के विधानसभा चुनाव में पहले हिजाब विवाद राजनीतिक व सामाजिक मुद्दा बन गया है। शैक्षणिक संस्थानों के हिजाब को प्रतिबंधित करने के लिे राजनीतिक व सामाजिक मुद्दा बन गया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।