डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकारा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एमएलसी चुनाव के परिणाम आने से पहले सपा पर ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकार दिया है। इसी के साथ उन्होंने जीत रहे प्रत्याशियों को बधाई दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 5:57 AM IST

लखनऊ: विधान परिषद चुनाव की जारी मतगणना के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि भारी संख्या में भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे हैं। इस जीत का श्रेय उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया और कहा कि यह मजबूत संगठन तंत्र की जीत है। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने ट्वीट में लिखा कि जनता के बाद जन प्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकार दिया है। सर्वाधिक संख्या में भाजपा के प्रत्याशी विजय प्राप्त कर उच्च सदन के सदस्य बनने की हार्दिक बधाई, यह जीत मोदी योगी के नेतृत्व में विकास और मज़बूत संगठन तंत्र की है। एक एक कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन है।

Latest Videos

 

 

ट्वीट कर सपा पर साधा निशाना 
डिप्टी सीएम ने ट्वीट में समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी को नकार दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले विधानसभा चुनाव 2022 में भी समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब एमएलसी चुनाव की मतगणना से पहले यह ट्वीट सामने आया है। 

27 सीटों के लिए जारी है मतगणना
आपको बता दें कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की 27 विधान परिषद सीटों पर मंगलवार को मतगणना जारी है। मंगलवार को सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। इन सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव हुआ था। इसके बाद मतगणना 12 अप्रैल को 27 जिलों के मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में होगी। इसके लिए आयोग और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि 25 मार्च तक इस चुनाव के लिए नामांकन जमा कराए गए। 36 सीटों में से 9 पर भाजपा के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। 

यूपी के बांदा में 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, 2 पन्ने के सुसाइड नोट के आखिरी में खून से लिखे 4 शब्द

मुजफ्फरनगर में हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मूर्ति खंडित किए जाने के बाद आरोपी याकूब को लोगों ने जमकर धुना

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts