डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- यूपी चुनाव 2022 के मैनपुरी में खिलेगा कमल, पंचर होगी साइकिल

डिप्टी सीएम ने ट्विटर के माध्यम से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को निशाने पर रखा है। हाल ही में उन्होंने मैनपुरी को लेकर ट्वीट करा है। उन्होंने कहा कि, 'मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं, भाजपा का क़िला है, यहाँ कमल खिलेगा साइकिल पंचर होगी।'

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) की तारीखों के नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विपक्ष को लगातार घेर रहे है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) लगातार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमलावर होते नजर आ रहे है। डिप्टी सीएम ने ट्विटर के माध्यम से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव को निशाने पर रखा है। हाल ही में उन्होंने मैनपुरी (Mainpuri) को लेकर ट्वीट करा है। उन्होंने कहा कि, 'मैनपुरी सपा का गढ़ नहीं, भाजपा का क़िला है, यहाँ कमल खिलेगा साइकिल पंचर होगी।'

बता दे कि यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी सदर विधानसभा में प्रभावी मतदाता संवाद बैठक को संबोधित किया था। उस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि मैं कैसे मान लूं की यह नई सपा है। आपकी सोच तो वही पुरानी है यदि ऐसा नहीं होता तो आपने अपराधियों को उम्मीदवारों न बनाया होता। 2014, 2017 और 2019 से भी तेज हवा 2022 के चुनाव में है। साथ ही उन्होंने कहा था कि आप भारी मतदान करिए और यह सोच बदल दीजिए कि मैनपुरी समाजावदी पार्टी का गढ़ है। यह बता दीजिए की ये भारतीय जनता पार्टी का किला है और इस किले में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। मैनपुरी में मतदाता संवाद को लेकर ही आज उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बिना नाम लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। 

Latest Videos

फिलहाल यूपी चुनाव को लेकर ट्विटर पर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। राजनीतिक दल लगातार एक दूसरे पर हमलावर दिखाई पड़ रहे हैं। 2022 चुनाव के फैसले को अपने हित में लाने के लिए पार्टियां पूरी कोशिशें कर रही हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी अपने कार्यकाल में करे गए कार्यों को गिनवाने से भी नहीं चूक रही हैं। जिसकी वजह से ट्विटर पर लगातार बयानबाजी के बाद सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होनी है। सात चरणों में चुनाव होने के बाद परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे। 2022 के चुनावों के परिणाम को देखना दिलचस्प होगा क्योंकि पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री का आमना-सामना होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी