BHU के छात्र का डिजाइन भारत-इजराइल संबंधों के लोगो के लिए चयनित

विभागाध्यक्ष और संकाय प्रमुख प्रो. हीरालाल प्रजापति ने निखिल कुमार राय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संकाय परिवार गौरवांवित महसूस करता है। प्रो. प्रजापति ने कहा कि कोरोना आपदा में भी संकाय के ढ़ेरों विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा नवोदय व केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का अवसर मिला। वहीं अनेकों छात्र राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कलाकृतियों का प्रदर्शन के साथ विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यरत है।

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय के व्यवहारिक कला विभाग के पूर्व छात्र निखिल कुमार राय के डिजाइन को भारत-इजरायल राजनयिक मैत्री सम्बन्धों की 30वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए लोगो (प्रतीक-चिह्न) के लिए चयनित किया गया है। इसका अनावारण 24 जनवरी इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला (india's Ambassador Sanjeev singla) और भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलान (Israel's Ambassador Naor Gilan) द्वारा किया गया। निखिल कुमार राय दृश्य कला संकाय के व्यावहारिक कला स्नातक के छात्र और बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं और वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में एमए (MA) के छात्र भी हैं। चयनित डिजाइन के लिए निखिल को एक लाख के नकद पुरस्कार (cash  prise) की राशि प्रदान की गयी है।

कैसे बना है लोगो
निखिल मंगलवार को विश्वविद्यालय में व्यवहारिक कला विभाग आए और अपने शिक्षकों व संकाय प्रमुख से आशीर्वाद लिया। इंडिया-इजरायल मैत्री लोगो डिजाइन में दोनों राष्ट्रों के झण्डों में प्रयुक्त स्टार ऑफ डेविड और अशोक चक्र को प्रमुखता से लिया गया है। जो 30 वर्षों को भारतीय-इजरायल राष्ट्रों के मैत्री परिकल्पना को रंगों के माध्यम से भी प्रतिबिंबित करती है। यह लोगो दोनों ही राष्ट्रों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों, लगाव, संस्कृति और राष्ट्र के साथ गर्व व पहचान के रूप में तैयार किया गया है।

Latest Videos

विभागाध्यक्ष और संकाय प्रमुख प्रो. हीरालाल प्रजापति ने निखिल कुमार राय की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संकाय परिवार गौरवांवित महसूस करता है। प्रो. प्रजापति ने कहा कि कोरोना आपदा में भी संकाय के ढ़ेरों विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा नवोदय व केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का अवसर मिला। वहीं अनेकों छात्र राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कलाकृतियों का प्रदर्शन के साथ विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यरत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi