मैनपुरी: शादी की दावत खाने पहुंचे सैकड़ों परिजनों की बिगड़ी हालत, 60 लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मैनपुरी के एक गांव में शादी में खाना खाने आए लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। करीब 100 लोगों को उल्टियां होने लगीं, जिसमें से करीब 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया। 

मैनपुरी: भीषण गर्मी के दिनों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व वरिष्ठ डॉक्टर्स लगातार खानपान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हैं। बावजूद इसके लोग इन दिनों खाने पीने के मामले में लापरवाही बरतते हुए नजर आते हैं। लिहाजा, उन्हे आए दिन अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के मैनपुरी जिले से सामने आया, जहां एक गांव में शादी में खाना खाने आए लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। करीब 100 लोगों को उल्टियां होने लगीं, जिसमें से करीब 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रात में ही सीएमओ, एसडीएम और सीओ ने बीमार लोगों का हालचाल जाना। हालाकि, अब सभी मरीजों की हालत ठीक बताई जा रही है। 

मंडप की दावत खाने पहुंचे थे लोग, अचानक हालत बिगड़ने पर मचा हड़कंप
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र का है। इलाके के नन्दपुर मनिगांव के रहने वाले मुन्नालाल जाटव के बेटे श्यामवीर की शादी मोहल्ला सूरजपुर बिधूना जिला औरैया से तय हुई थी। सोमवार को श्यामवीर की बरात जानी थी, जिसके लिए रविवार को मंडप की दावत का खाना बना था। रविवार शाम नंदपुर और आसपास के गांव के लोगों व रिश्तेदारों ने खाना खाया। रात 9 बजे के बाद कई लोगों को उल्टियां और पेट में दर्द होने लगा। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

Latest Videos

मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस टीम ने लोगों को पहुंचाया अस्पताल
खाना खाने के बाद लोगों की हालत बिगड़ती देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते पुलिस टीम के साथ सीएचसी से कई एम्बुलेंस गांव पहुंचीं। एम्बुलेंस से करीब 12 लोगों को पीएचसी कुसमरा और 48 लोगों को सीएचसी किशनी में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेवर से भी एम्बुलेंस मंगाई गईं। इसके साथ ही सीएचसी पर प्रभारी अधीक्षक डॉ.अजय भदौरिया के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने वहां पर आए सभी मरीजों को ओआरएस का घोल पिलाकर जरूरी दवाएं उपलब्ध कराईं। 

मरीजों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएमओ
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम किशनी जयप्रकाश, सीओ भोगांव चन्द्रकेश सिंह और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गगन यादव भी अस्पताल पहुंचे और मरीजों से उनका हालचाल जाना। इतना ही नहीं, देर रात में ही सीएमओ डॉ. पीपी सिंह अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों से बात की। सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में खाना जल्दी बनाकर रख लेने के कारण शाम को खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब हुई है। 

पत्नी के नाम प्रॉपर्टी कराने के लिए पिता से झगड़ता था युवक, गुस्से में आकर छोटे भाई की कर दी बेरहमी से हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi