
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी के पास से देसी कट्टा समेत जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
यह पूरा मामला
हरदो गांव के हरिजन बस्ती में 12 मई को एक बारात आई थी। जिसमें गांव के ही दो युवक तमंचा लहराते हुए डांस करने लगे। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब पुलिस को छानबीन की पता चला कि यह युवक नकली तमंचा लहरा रहा था। जबकि दूसरा अर्जुन प्रसाद नाम का युवक असली तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा था। पुलिस ने अर्जुन को गिरफ्तार किया और उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
इस मामले पर एसपी ने बताई पूरी कहानी
इस मामले पर एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने बताया कि एक वीडियो थाना बरहज के बढ़या हरदो से वायरल हुआ. जिसमें एक शादी समारोह में एक लड़का कट्टा लहराते हुए डांस करता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसी के साथ उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें किपुलिस ने कट्टे और कारतूस की रिकवरी की है।
यूपी में इससे पहले भी हो चुके ऐसे कई केस
यूपी के अदर ऐसा कोई पहला केस नहीं है, इस तरह के मामले सामने आते रहते और पुलि इस पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन उसके बाद भी पब्लिक के ऊपर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। सरकार भी इस तरह के केस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही कर रही है। इस तरह की घटना के कई बार लोगों की हर्ष फायरिंग से जान भी जा चुकी है, लेकिन फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं होते है।
महिला कांस्टेबल ने वीडियो कॉल के दौरान लगाई फांसी, फौजी पति से हो रही थी बात
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।