राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक ओर जहां पूरे देश में उत्साह है। वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या में दर्शनार्थियों की भीड़ भी बढ़ गई है। दूर दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। सभी के दिल में इस बात का उत्साह है कि मंदिर कहां बनेगा, कैसे बनेगा, उसकी डिजाइन कैसे होगी। hindi.asianetnews.com ने यूपी के बाहर से आये कुछ श्रद्धालुओं से बात की।
अयोध्या (Uttar Pradesh). राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक ओर जहां पूरे देश में उत्साह है। वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या में दर्शनार्थियों की भीड़ भी बढ़ गई है। दूर दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं। सभी के दिल में इस बात का उत्साह है कि मंदिर कहां बनेगा, कैसे बनेगा, उसकी डिजाइन कैसे होगी। hindi.asianetnews.com ने यूपी के बाहर से आये कुछ श्रद्धालुओं से बात की।
रामलला का दर्शन करने आए हैं अयोध्या
अयोध्या के मणि पर्वत पर दर्शन करने एनसीआर से श्रद्धालु सुरेश रैकवार अपनी फैमिली के साथ आए थे। उन्होंने कहा, कोर्ट के फैसले के बाद मेरे मन में काफी उत्साह है। काफी दिनों से रामलला के दर्शन करने का मन था। लेकिन अब जाकर राम की कृपा से मौका मिला।
सुरेश की पत्नी राधिका कहती हैं, कोर्ट का फैसला बेहद खुशी देने वाला है। हम सालों से कल्पना कर रहे थे कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। कोर्ट के फैसले ने इसका रास्ता भी साफ कर दिया। बहुत खुशी है।
जैन श्रद्धालु ने कही ये बात
अयोध्या के जैन मंदिर में दर्शन करने आए महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आए श्रद्धालु ने कहा, मैं पिछले कई साल से अयोध्या आ रहा हूं। लेकिन इस बार उत्साह कुछ ज्यादा ही है। हम सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर बने। इससे देश ही नहीं विदेश में भी अयोध्या की अलग पहचान बनेगी।