मौसम खुलते ही केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुए श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर सेवा भी सुचारू रूप से हुई शुरू

केदारनाथ धाम के लिए सुबह आठ से यात्रियों को भेजा जाना शुरू कर दिया था। तो वहीं दूसरी हेलीकॉप्टर सेवा भी सुचारू रूप से शुरू हो गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम  7220 और गौरीकुंड से 7800 तीर्थयात्रियों को भेजा गया। 

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हुई थी लेकिन खराब मौसम होने की वजह से लगातार बारिश हो रही थी। लेकिन बुधवार की सुबह मौसम साफ होते ही प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा शुरू कर दी। यात्रियों को सोनप्रयाग से पैदल रास्ते से धाम के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी सुचारू हो गई है। चारधाम यात्रा में नौ कंपनियां हेली सेवा प्रदान कर रही है। वहीं मौसम साफ होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया।

प्रशासन यात्रा पड़ावों पर रखे है नियमित नजर 
मौसम साफ होने के बाद से केदारनाथ धाम के लिए सुबह आठ से यात्रियों को भेजा जाना शुरू किया गया था। गौरीकुंड से 7800 और सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए 7220 तीर्थयात्रियों को भेजा गया। लेकिन प्रशासन यात्रियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। इससे पहले मंगलावार को केदारनाथ में सात घंटे तक हुई बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के चलते यात्रा को रोक दिया गया था। इस दौरान धाम में रुके यात्रियों को निचले इलाकों में भेजा गया। प्रशासन यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की नियमित निगरानी कर रहा है।

Latest Videos

तेज बारिश के चलते फिर रोका यात्रियों को
मंगलवार की शाम चार बजे के बाद केदारनाथ में मौसम सुधार होने पर मंदिर में दर्शनों के लिए लाइन लग गई थी। लेकिन भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा को भी रोक दिया था। बता दें कि मंगलवार की सुबह छह बजे से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई थी। इस दौरान सोनप्रयाग से 6500 श्रद्धालुओं ने पैदल मार्ग से धाम के लिए प्रस्थान किया। लेकिन सोनप्रयाग सहित केदारघाटी में रिमझिम बारिश शुरू हुई तो सुबह आठ बजे तक 7810 और 9.30 बजे तक 10470 श्रद्धालु धाम के लिए प्रस्थान कर चुके थे। उसके बाद तेज बारिश के चलते सोनप्रयाग में यात्रा को रोक दिया गया।

मौसम द्वारा ली जा रही परीक्षा को कर रहे पार
वहीं दूसरी ओर एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यमुनोत्री धाम के तीर्थयात्रियों को जानकीचट्टी में रोका गया था। उत्तरकाशी में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा रोक दी थी। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को ऐतिहातन साढ़े 12 बजे तक जानकीचट्टी में ही रोका गया। मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर यात्रा शुरू हो चुकी है। यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मौसम द्वारा ली जा रही करवटों को लेकर भी यात्रियों में उत्साह की कमी नहीं है। 

मौसम की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए चारधाम में उमड़ रही भीड़,जानिए 20 दिनों में कितने यात्रियों ने किए दर्शन

उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?