संपूर्णानंद संस्‍कृत विवि को राजभवन से मिली हरी झंडी, अब हिंदू अध्ययन में एडमिशन की प्रकिया होगी शुरू

Published : May 25, 2022, 01:55 PM ISTUpdated : May 25, 2022, 01:57 PM IST
 संपूर्णानंद संस्‍कृत विवि को राजभवन से मिली हरी झंडी, अब हिंदू अध्ययन में एडमिशन की प्रकिया होगी शुरू

सार

संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय में राजभवन से हिंदू अध्ययन पाठ्यक्रम में एडमिशन की प्रकिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए विभाग में तैयारियों के साथ ही पाठों की तैयारी की जा रही है।

वाराणसी : बाबा भोले की नगरी वाराणसी में संपूर्णानंद संस्‍कृत विवि को लेकर एक खबर सामने आ रही है। जहां पर नए सत्र से हिंदू अध्ययन की भी पढ़ाई होगी। एमए हिंदू अध्ययन शुरू करने के लिए राजभवन ने हरी झंडी दे दी है।  कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि हिंदू अध्ययन में दाखिले की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी।

तीन विश्वविद्यालयों की समीक्षा कर तैयार हुआ कोर्स
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, एवं लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली के पाठ्यक्रमों का समीक्षा कर संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। रोजगारपरक पाठ्यक्रम इसको लेकर कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि 'इस पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक बनाया गया है। इसमें पाश्चात्य दार्शनिकों का तुलनात्मक विवेचन प्रस्तुत किया गया है।'

क्या होगा कोर्स का स्वरूप
इसको लेकर ये बताया गया है कि यह कोर्स दो वर्ष को होगा, जिसमें 4 सेंस्टर होंगे प्रत्येक सेमेस्टर में चार-चार प्रश्न पत्र कुल 100-100 अंकों के होंगे। प्रथम सेमेस्टर में संस्कृत परिचय, प्रमाण-सिद्धांत, वादपरम्परा तथा उनकी परम्पराएं (विकास और ज्ञान का सातत्य), तत्वविमर्श (हिन्दूवाद का मुल एवं क्रमिक इतिहास,वैदिक दृष्टि आदि)

द्वितीय सेमेस्टर में विमर्श की पाश्चात्य प्रविधि और धर्म एवं कर्म विमर्श, वैकल्पिक पेपर,जैन परम्परा के सिद्धांत या बौद्ध परम्परा के सिद्धांत। तृतीय सेमेस्टर में पुनर्जन्म-बंधन-मोक्ष-विमर्श,रामायण,वैकल्पिक पेपर, लोकवार्ता अथवा भारतीय नीति शास्त्र, नाट्यम अथवा तुलनात्मक धर्म। चतुर्थ सेमेस्टर में महाभारत और वैकल्पिक,पुराण परिचय, भारतीय स्थापत्य या पाणिनीय एवं पाश्चात्य भाषा विज्ञान।

कपिल सिब्बल को साथ लाकर अखिलेश यादव ने एक साथ साधे कई निशाने, आजम से भी कम होंगी दूरियां

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?