DIG विजिलेंस LR कुमार को मिला SSP गाजियाबाद का चार्ज

यूपी में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी के तेवर तल्ख होते दिख रहे है। भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर योगी किसी भी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नही है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया है।

गाज़ियाबाद:  यूपी की सत्ता संभालते ही सीएम योगी एक्शन में आ गए है। सीएम योगी ने भ्रष्ट ऑफिसर पर हंटर चलाना शूरु कर दिया है। इसी सिलसिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी (DIG)विजिलेंस एलआर कुमार (LR KUMAR)को एसएसपी गाजियाबाद का प्रभार लेने के आदेश जारी किए गए है। बता दें कि एलआर कुमार की पोस्टिंग अस्थाई है। जानकारी के मुताबिक  एलआर कुमार ही अगले आदेश तक गाजियाबाद के डीआईजी/एसएसपी रहेंगे।

यूपी के पुलिस महानिरीक्षक ने जारी की चिट्ठी
इस मसले पर यूपी के पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था की ओर से शुक्रवार को एक चिट्ठी जारी की गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि 'गाजियाबाद जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से आपकी (एलआर कुमार) ड्यूटी तत्कालिक प्रभाव से अगले आदेशों तक लगाई जाती है। आगे कहा गया कि आप (एलआर कुमार) तत्काल जिले में पहुंचकर मुख्यालय को अपने आने की जानकारी दें और वहां मौजूद अपने दायित्वों का निर्वहन करें। हालांकि बता दें कि लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया था। उनकी जगह पर अब एलआर कुमार को एसएसपी गाज़ियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Latest Videos

गाज़ियाबाद में पिछले ढाई महीने में हुई थी 100 बड़ी वारदातें 
गाज़ियाबाद के एसएसपी के निलंबन के पीछे की वजह को टटोलें तो पता चलता है कि पिछले ढाई महीने में हुई 100 बड़ी वारदातें हैं। बता दें कि एसएसपी पवन कुमार ने अगस्त 2021 में पद संभाला था। दरअसल एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड करने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कर्नाटक के चावल कारोबारी से 55 लाख रुपये की लूट हो या फिर गाज़ियाबाद के अलग-अलग इलाकों में गोवंश मिलने का मामला हो। पवन कुमार के कार्यकाल के दौरान गौ-रक्षा दल ने भी पुलिस के काम करने के तरीके को लेकर लगातार सवाल उठाए और पशु तस्करों पर कार्रवाई ना होने के बात कही थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता