पत्‍नी डिंपल को कोरोना, जयंत के साथ अलीगढ़ के महारैली में शाम‍िल नहीं हो पाएंगे अखिलेश यादव

 बेटी और पत्नी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ में होम आइसोलेट कर दिया गया है। होम आइसोलेट किए जाने के बाद अखिलेश यादव का जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच पाना मुश्किल ही नहीं पूरी तरह से नामुमकिन लग रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 7:39 AM IST / Updated: Dec 23 2021, 01:18 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास विधानसभा क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 119 वी जयंती के मौके पर उनके कर्म भूमि पर आज अखिलेश और जयंत की महारैली होने वाली थी। लेकिन महारैली से पहले भीड़ जुटाने में जुटे कार्यकर्ताओं को झटका लगा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ना पहुंचने से कार्यकर्ताओं में निराशा देखने को मिल रही है। बेटी और पत्नी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ में होम आइसोलेट (home isolate) कर दिया गया है। होम आइसोलेट किए जाने के बाद अखिलेश यादव का जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच पाना मुश्किल ही नहीं पूरी तरह से नामुमकिन लग रहा है।

बेटी और पत्नी के होम आइसोलेट किए जाने के बाद लगता है अब अखिलेश यादव को भी लखनऊ में होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसकी जानकारी अख‍िलेश यादव ने खुद ट्वीट करके दी है। हालांक‍ि अखिलेश यादव होम आइसोलेट रहकर वर्चुअल (Virtual) संबोधित करेंगे।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास विधानसभा क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि पर 119 वी जयंती के मौके पर अखिलेश-जयंत की जनसभा का आयोजन किया गया था लेकिन अखिलेश यादव और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की होने वाली इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पहुंचना संभव नहीं लग रहा है क्योंकि बेटी और पत्नी को कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के चलते होम आइसोलेट किया गया था। जिसके बाद अब लगता है कि अलीगढ़ विधानसभा इगलास क्षेत्र में होने वाली दो दिग्गज नेताओं की जनसभा में अखिलेश यादव होम आइसोलेट होने के चलते जनसभा को संबोधित करने नहीं पहुंच सकते हैं लेकिन होम आइसोलेट रहकर अखिलेश यादव वर्चुअल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। अखिलेश यादव के जनसभा में नहीं पहुंचने के चलते कार्यकर्ताओं में भी काफी निराशा देखने को मिल रही है जहां एक तरफ कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की करण भूमि पर होने वाली जयंती के मौके पर पिछले कई दिनों से रैली को सफल बनाने के लिए जनता के बीच पहुंचकर भीड़ इकट्ठा करने में जुटे हुए थे लेकिन अखिलेश के ना पहुंचने से कार्यकर्ताओं को झटका लगा है।

प्रियंका के बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं हुए हैक, जांच एजेंसी ने आरोपों को किया खारिज

लखनऊ में आयोजित अमृत महोत्सव में दिखा देशभक्ति का रंग, 51 हजार लोगों ने एक साथ गाया 'वंदे मातरम' गीत

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध