BJP की चुनाव समिति बैठक में 172 सीटों पर हुई चर्चा, केशव मौर्य बोले- यूपी में भाजपा को मिलेगी शानदार जीत

दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ चल रही बैठक के समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए 2022 के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत होने का दावा किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 9:40 AM IST / Updated: Jan 13 2022, 03:13 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022)  से ठीक पहले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) के साथ बीजेपी के दर्जनभर विधायकों (MLA) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से बीजेपी के आलाकमान में एक बड़ी हलचल से बच गयी है। वहीं, दूसरी को ओर दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ चल रही बैठक के समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए 2022 के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत होने का दावा किया है। 

2022 के चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगीBJP- उप मुख्यमंत्री
केशव प्रसाद मौर्य ने बयान जारी करते हुए कहा कि बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के दौरान यूपी की 172 सीटों पर चर्चा हुई है। उन्होने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बडे़ नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि बहुत ही अच्छे माहौल में बैठक हुई है। साथ ही 2022 के चुनाव में यूपी के भीतर भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी। 

अमित शाह से मिलीं अनुप्रिया पटेल व संजय निषाद
ताजा जानकारी के मुताबिक, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद तथा उनके पुत्र प्रवीण निषाद ने बुधवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर सीटों के बंटवारे पर बातचीत की। हालांकि दोनों दलों के नेता सीटों के बारे में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि अनुप्रिया ने अवध व बुंदेलखंड की आधा दर्जन सीटों समेत दो दर्जन सीटों पर दावा किया है जबकि संजय निषाद ने भी दस से ज्यादा सीटों की मांग रखी है। दोनों दलों के नेताओं का कहना है कि उन्होंने अमित शाह के सामने अपनी बात रख दी है। एक दो दिन में सीटों पर स्थिति साफ होने की उम्मीद है।

Read more Articles on
Share this article
click me!