सीतापुर में आपसी रंजिश आई सामने, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ बड़ा बवाल

Published : May 30, 2022, 03:33 PM IST
  सीतापुर में आपसी रंजिश आई सामने, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ बड़ा  बवाल

सार

यूपी के सीतापुर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने चार आरोपित को गिरफ्तार किया है।

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर बवाल मच गया है। इसके बाद पूर्व प्रधान को हमलावरों ने पीट-पीटकर मार डाला है। वारदात उस समय हुई जब पूर्व प्रधान अपने मामा बसंत राम पांडेय के घर देवरिया गांव गए थे। उसी वक्त गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। देखते ही देखते करीब 10 लोगों ने पूर्व प्रधान को घेर लिया और इसके बाद लाठी-डंडों और धारदार हथियार से एक के बाद एक जमकर प्रहार किए। हमले में पूर्व प्रधान के शरीर में गंभीर चोटें आईं।

मतृक के साथ उनके मामा को भी आई चोटें
जब ये हमाला हुई और सूचना मिलते ही मामा का परिवार तुरंत बाहर निकल आया था। राजीव को पिटता देख उनकी मामी व परिवार के अन्य लोगों ने बचाने की काफी कोशिशें भी की, जबकि इस दौरान मामा के परिवार को भी चोटें आई हैं। मामा और उनकी पत्नी को सीतापुर रेफर कर दिया गया जबकि ममेरी बहन शिल्पी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। परिवारजन के मुताबिक राजीव तो तुरंत बेहोश हो गए थे।

कई धारीओं में दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपियों के ऊपर थाने में तहरीर में 25 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने लूट, हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें विकास पुत्र विजय पाल, कान्हा, अश्वनी, रामप्रकाश, विमल किशोर, मोहित, रामनरेश, बट्टू, गुर्जर व लंगू के नाम शामिल हैं।

गंगोत्री हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर दर्घटनाग्रस्त, ITBP के जवानों ने चलाया रेस्क्यू अभियान

शादी में नहीं आया फोटोग्राफर, तो लड़की ने लौटा दी बारात

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर