
हमीरपुर (Uttar Pradesh). यूपी के हमीरपुर के डीएम ने अजीबोगरीब आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, सड़क पर आवारा घूम रहे सूअरों और गधों की नीलामी की जाएगी। इस आदेश के बाद से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, इन जानवरों के पालने वालों को कई बार नोटिस देकर उन्हें बाड़े में बंद करने को कहा जा चुका है। लेकिन मवेशी पालकों ने नोटिसों को दरकिनार कर दिया। जिसके बाद नगर पालिका और नगर पंचायतों को इन आवारा जानवरों को पकड़कर नीलाम करने का आदेश जारी किया गया।
जानें क्यों जारी किया ये आदेश
डीएम ने बताया, इस समय जगह-जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल सजे हैं, जिनमें दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रहती है। रोकने के बावजूद आवारा जानवर इन पंडालों के पास पहुंच जाते हैं, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है। इसके अलावा सड़कों पर ये गंदगी फैलाते हैं। इनके हमले से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। मुख्य सड़कों पर गधों के घंटों खड़े होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, ये मवेशी शहरों के साथ गांवों में भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। किसानों की फसल खराब कर देते हैं। इन्हीं सब शिकायतों को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।