यहां नीलाम होंगे गधे-सूअर, जानें क्यों DM ने जारी किया ये आदेश

यूपी के हमीरपुर के डीएम ने अजीबोगरीब आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, सड़क पर आवारा घूम रहे सूअरों और गधों की नीलामी की जाएगी। इस आदेश के बाद से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

हमीरपुर (Uttar Pradesh). यूपी के हमीरपुर के डीएम ने अजीबोगरीब आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, सड़क पर आवारा घूम रहे सूअरों और गधों की नीलामी की जाएगी। इस आदेश के बाद से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

क्या है पूरा मामला
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, इन जानवरों के पालने वालों को कई बार नोटिस देकर उन्हें बाड़े में बंद करने को कहा जा चुका है। लेकिन मवेशी पालकों ने नोटिसों को दरकिनार कर दिया। जिसके बाद नगर पालिका और नगर पंचायतों को इन आवारा जानवरों को पकड़कर नीलाम करने का आदेश जारी किया गया।

Latest Videos

जानें क्यों जारी किया ये आदेश
डीएम ने बताया, इस समय जगह-जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल सजे हैं, जिनमें दर्शन करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रहती है। रोकने के बावजूद आवारा जानवर इन पंडालों के पास पहुंच जाते हैं, जिससे अफरा-तफरी मच जाती है। इसके अलावा सड़कों पर ये गंदगी फैलाते हैं। इनके हमले से राहगीर चोटिल हो रहे हैं। मुख्य सड़कों पर गधों के घंटों खड़े होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, ये मवेशी शहरों के साथ गांवों में भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। किसानों की फसल खराब कर देते हैं। इन्हीं सब शिकायतों को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर