ग्रीन जोन वाले जिलों को मिल सकती है लॉकडाउन की पाबंदियों से छूट, जानें किस जोन में है आपका जिला

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश के 733 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है। ये हैं ग्रीन , ऑरेंज और रेड जोन। ग्रीन जोन में वे जिले रखे गए हैं, जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 9:53 AM IST / Updated: May 01 2020, 03:25 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में लोगों के घर से निकलने में पाबंदी है। केवल इमरजेंसी सेवाओं से जुडी चीजों के संचालन की छूट दी गई है। सड़क,रेल व हवाई यातायात पूरी तरह से ठप है। ऐसे में लोग घर से भी नही निकल रहे हैं। लॉकडाउन बीते 24 मार्च से लागू किया गया था उस समय लॉकडाउन का समय 15 अप्रैल तक बताया गया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत इसे बढाकर 3 मई तक कर दिया गया। अब वो समय भी पूरा होने वाला है। ऐसे में चर्चा है कि जिन शहरों में संक्रमण कम है वहां लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ छूट दी जा सकती है। इसके लिए सूबे को रेड, ग्रीन व यलो तीन जोन में बांटा गया है । 

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश के 733 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है। ये हैं ग्रीन , ऑरेंज और रेड जोन। ग्रीन जोन में वे जिले रखे गए हैं, जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, ऑरेंज ज़ोन में वे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। रेड जोन में सबसे ज्यादा संक्रमण झेल रहे जिलों को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि जोनवार ही लॉकडाउन में ढील मिलेगी। इसमें रेड जोन को तो फिलहाल छूट मिलने की संभावना नहीं है। यूपी में 19 जिलों को रेड जोन, 36 जिलों को यलो जोन व 20 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है । 

Latest Videos

जानें कौन से जोन में हैं यूपी के ये जिले... 

रेड जोन
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली। 

ऑरेंज जोन
गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशाम्बी। 

ग्रीन जोन
बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास