
लखनऊ (Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में मौसम की मार से अन्नदाता पहले ही टूट चुके हैं। शुक्रवार की भोर से कई जिलों में तेज आंधी व बारिश के साथ गिरे ओले से लोगों को गर्मी से निजात तो जरूर मिले लेकिन एक बार फिर किसानों पर आफत टूट पड़ी है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक गुरुवार मध्यरात्रि के बाद से ही कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई। इसकी वजह से हजारों एकड़ खेतों में पड़ी गेहूं, अरहर व मेंथा की फसल चौपट हो गई। वहीं टीन शेड गिरने से दंपत्ति की मौत की भी सूचना है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, बहराइच, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलरामपुर, गोंडा, महराजगंज, अयोध्या और संतकबीरनगर में तेज आंधी के साथ बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है। लॉकडाउन की वजह से बेहाल किसान की खड़ी फसल अब बेमौसम बारिश के भेंट चढ़ गई है। इस बारिश की वजह से गेहूं, अरहर व मेंथा की फसल को नुकसान पहुंचा है। साथ ही गेहूं की मड़ाई के बाद पशुओं के चारे के लिए रखे गए भूसे को भी इस पानी से काफी नुकसान पहुंचा है।
तेज आंधी तूफान में टीन शेड गिरने से दो की मौत
लखीमपुर खीरी जनपद में गुरुवार देर रात आई भयानक आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। सूचना के मुताबिक मैगलगंज थाना क्षेत्र के बेहड़ालाल गांव में टीन शेड के नीचे सो रहे वृद्ध पर भीषण आंधी तूफ़ान के बाद टीन शेड गिर पड़ा । जिसके नीचे दबने से दोनों की मौत होने की सूचना है । कई जिलों में भी भी तेज गरज के साथ बारिश हो रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।