
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को लेकर लगातार हो रहे दावों के बीच महिलाओं से जुड़े अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नतीजतन, अब यूपी में छात्रा हो या महिला हर किसी का सड़क पर निकलना दुश्वार होता जा रहा है। ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ से आया। जहां टेंपो से कॉलेज जा रही छात्रा से कुछ मनचलों ने इस कदर अभद्रता की, जिससे वह चलते टेंपो से कूदने को मजबूर हो गई। हालांकि, मौके पर छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया वहीं आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
जहां टेंपो में सवार छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ की। मनचले की धमकी से डरी छात्रा चलते टेंपो से कूद गई। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी युवकों को कुछ देर बाद ही दबोच लिया। घायल छात्रा को उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया।
एक बार तो छात्रा ने मनचले की हरकत को नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि इसके बाद टेंपो चालक ने साउंड की आवाज तेज कर दी। चालक के पास बैठा युवक छात्रा के पास आकर बैठ गया। कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दे डाली। आरोपी की हरकत देख छात्रा दहशत में आ गई।
छात्रा ने चलते टेंपो से छलांग लगा दी। सड़क पर गिरी छात्रा घायल हो गई। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी टेंपो छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने कहा, 'चलते टेपों में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है।'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।