Aligarh: मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान छात्रों ने चलते टेंपो से छलांग, घायल अवस्था में अस्पताल में हुई भर्ती

पूरा मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के खैर रोड का है। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार, सारसौल इलाके की एक युवती शहर के ही एक कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार की सुबह छात्रा टेंपो में बैठकर कॉलेज जा रही थी। पुलिस के अनुसार, इसी बीच पहले से ही टेंपो में बैठे एक युवक ने छात्रा की ओर अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया। 

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को लेकर लगातार हो रहे दावों के बीच महिलाओं से जुड़े अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नतीजतन, अब यूपी में छात्रा हो या महिला हर किसी का सड़क पर निकलना दुश्वार होता जा रहा है।  ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ से आया। जहां टेंपो से कॉलेज जा रही छात्रा से कुछ मनचलों ने इस कदर अभद्रता की, जिससे वह चलते टेंपो से कूदने को मजबूर हो गई। हालांकि, मौके पर छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया वहीं आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। 

जहां टेंपो में सवार छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ की। मनचले की धमकी से डरी छात्रा चलते टेंपो से कूद गई। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी युवकों को कुछ देर बाद ही दबोच लिया। घायल छात्रा को उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया।

Latest Videos


एक बार तो छात्रा ने मनचले की हरकत को नजरअंदाज कर दिया। आरोप है कि इसके बाद टेंपो चालक ने साउंड की आवाज तेज कर दी। चालक के पास बैठा युवक छात्रा के पास आकर बैठ गया। कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दे डाली। आरोपी की हरकत देख छात्रा दहशत में आ गई। 

छात्रा ने चलते टेंपो से छलांग लगा दी। सड़क पर गिरी छात्रा घायल हो गई। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी टेंपो छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने कहा, 'चलते टेपों में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'